Home मनोरंजन Kamini Kaushal: जिंदगी की जंग लड़ रहे धमेंद्र की करीबी एक्ट्रेस ने...

Kamini Kaushal: जिंदगी की जंग लड़ रहे धमेंद्र की करीबी एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, कामिनी कौशल के हाथों को पकड़ने की पहली मुलाकात को आज तक नहीं भूले

Kamini Kaushal: धमेंद्र की पहली फिल्म शहीद की एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। एक्ट्रेस के साथ एक बार एक्टर ने खास पोस्ट शेयर किया था और इसमें उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को याद किया था।

Kamini Kaushal
Kamini Kaushal: Picture Credit: Google

Kamini Kaushal:बॉलीवुड के लिए ये समय अच्छा नहीं चल रहा है। अभी बीते जमाने के सुपर स्टार धमेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है। फैंन उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक्टर की सबसे करीबी रही एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। 98 साल की कामिनी ही वो हसीना हैं, जो धमेंद्र की पहली फिल्म शहीद की हिरोइन थीं। कामिनी कौशल को लेकर कुछ समय पहले एक्टर की तरफ से उनकी पहली मुलाकात का फोटो शेयर किया गया था। जिसमें वो एक्ट्रेस के हाथों को पकड़े हुए थे। इस पल को याद करते हुए एक्टर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी किया था।

Kamini Kaushal का हुआ निधन

कामिनी कौशल की उम्र 98 साल थी। वो लंबे समय से बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने करीब 9 फिल्में की थी। कामिनी ने 10 साल की उम्र से काम करना शुरु कर दिया था।

देखें वीडियो

उनकी पहली फिल्म ‘नीचा नगर’ थी। इसके बाद वो ‘नदिया के पार’, ‘जिद्दी’ और ‘आरजू’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कामिनी कौशल की अंतिम फिल्म आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ है। इससे पहले वो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दिखी थीं। एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी थीं। कामिनी कौशल की मौत पूरे बॉलीवुड के लिए सदमा है। उनके जाते ही एक बड़े युग का खात्मा हो गया है। कामिनी बॉलीवुड की सबसे बढ़ी एक्ट्रेस थीं।

जब धमेंद्र को याद आयी कामिनी कौशल से पहली मुलाकात

साल 2021 में धमेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें वो कामिनी कौशल का हाथ पकड़े हुए थे। दोनों के चेहरे पर हंसी और खुशी थी। ये पल उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल था। उन्होंने इस खास मुलाकात पर कैप्शन देते हुए लिखा था, “पहली फिल्म ‘शहीद’ की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकत की पहली तस्वीर…दोंनों के चेहरे पर मुस्कुराहट…एक प्यार भारी इंट्रोडक्शन..।” उन के इस कैप्शन पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था। आज धमेंद्र जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं तो वहीं, उनकी पहली फिल्म की एक्ट्रेस दुनिया को अलविदा बोल चुकी हैं।

Exit mobile version