Kangana Ranaut: जावेद अख्तर और कंगना रनौत की दुश्मनी बॉलीवुड की दुनिया में लगातार चर्चा में रही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों ट्रेंड में आ गए। दरअसल 5 साल के बाद दोनों के बीच की खींचातानी खत्म हो गई है और कोर्ट के सामने उन्होंने आपसी सुलह कर ली है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद Kangana Ranaut ने एक तस्वीर और पोस्ट को शेयर करते हुए दिया है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि Javed Akhtar उनकी निर्देशित फिल्म के लिए एक गाना भी लिखेंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो चर्चा में है।
जावेद अख्तर से कंगना रनौत ने की माफी की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक Javed Akhtar द्वारा किए गए मानहानि मामले में Kangana Ranaut ने एक लिखित नोट में कहा है कि वह जावेद अख्तर का बहुत सम्मान करती है उनके बयानों की वजह से अगर साबित अख्तर को कोई भी परेशानी हुई है तो उसके लिए वह माफी मांगती है। भविष्य में कोई ऐसा बयान वह नहीं देगी। अपने सभी बयानों को वह वापस लेती हैं। जावेद और कंगना रनौत 5 साल के बाद एक दूसरे पर सुलह करने के लिए मजबूर हो गए।
Kangana Ranaut से Javed Akhtar ने किया ये वादा
जावेद अख्तर संग सुलह की बात कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी बताई है। उन्होंने अपनी जावेद के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज जावेद जी और मैं अपने कानूनी पचड़े मानहानि मामले को सुलह के साथ खत्म कर दिया है। सुलह के दौरान जावेद जी बहुत दयालु रहे। उन्होंने मेरी अगली निर्देशित फिल्म के लिए गाना लिखने पर भी सहमति जताई है।”
जानिए क्या है Javed Akhtar Kangana Ranaut के बीच विवाद की वजह
बता दे कि इस सब की शुरुआत साल 2016 में हुई थी जब ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के ईमेल्स लीक होने की खबर आई थी। इसके बाद जावेद अख्तर ने Kangana Ranaut को अपने घर बुलाकर ऋतिक रोशन से माफी आने की बात की थी जिस बारे में सालों बाद खुलासा करती हुई नजर आई थी। यह बात Javed Akhtar को पसंद नहीं आई और उन्होंने मानहानि का मामला दर्ज करवा दिया था। 2020 से यह मामला लगातार कोर्ट में रहा है जिस पर अब आपसी सुलह हो गई है।