Home मनोरंजन Kannappa Box Office Collection Day 3: क्या Akshay Kumar संग Vishnu Manchu...

Kannappa Box Office Collection Day 3: क्या Akshay Kumar संग Vishnu Manchu और प्रभास की तिकड़ी को आमिर खान की Sitaare Zameen Par और Kuberaa ने किया बोल्ड, देखें किसका रहा दबदबा

Kannappa Box Office Collection Day 3: कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 के सामने आमिर खान की सितारे जमीन पर का दिख रहा दबदबा, आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल क्या है और धनुष की कुबेर ने कितनी की है कमाई।

Kannappa Box Office Collection Day 3
Photo Credit- Google Kannappa Box Office Collection Day 3

Kannappa Box Office Collection Day 3: Vishnu Manchu की कन्नप्पा फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है जिसमें Akshay Kumar, मोहनलाल और प्रभास जैसे सुपरस्टार नजर आए हैं। साउथ और बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का कन्नाप्पा में लगाया गया लेकिन इस सब के बीच बॉक्स ऑफिस पर यह क्या कमाल कर रही है इसे देखना फैंस के लिए दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ कन्नाप्पा तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan की सितारे जमीन पर भी सुर्खियां बटोर रही है। धनुष नागार्जुन की फिल्म Kuberaa का क्या हाल है और कौन किसे पटखनी दे रहा है आईए जानते हैं। इस सबके बीच Kannappa Box Office Collection Day 3।

Kuberaa और Sitaare Zameen Par के सामने देखें विष्णु मांचू की कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 का हाल

Kannappa Box Office Collection Day 3 की बात करें तो अक्षय कुमार Vishnu Manchu और मोहनलाल की फिल्म ने पहले रविवार को 6.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां तमिल में 0.19 करोड़ रुपए तो तेलुगु में 5.19 करोड़, हिंदी में 1.06 करोड़ के साथ मलयालम में 0.16 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की गई है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 23.15 करोड़ रुपए बताई जा रही है लेकिन इस मामले में Aamir Khan की सितारे जमीन पर का दबदबा देखने को मिला लेकिन कन्नप्पा कुबेर के सामने फिलहाल राज कर रही है लेकिन खुबेरा की रिलीज को 10 दिन हो चुके है।

सितारे जमीन पर से आमिर खान की Kannappa Box Office Collection Day 3 को मिल गई मात

Dhanush रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की Kuberaa ने तीसरे दिन पर 17 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो ऐसे में इस मामले में कन्नप्पा पिछड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं इस सबसे हटकर Aamir Khan की Sitaare Zameen Par को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है और फिलहाल 10 दिन के बाद भी जलवा देखने को मिल रहा है। दूसरे रविवार को फिल्म ने 14.73 करोड़ रुपए की कमाई की है जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के बीच आमिर खान का स्टारडम दिखाने के लिए काफी है। इस मामले में कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कमतर नजर आ रही है।

Exit mobile version