Home मनोरंजन Saiyaara के लिए पोस्ट करने पर नेपोटिज्म को लेकर Karan Johar का...

Saiyaara के लिए पोस्ट करने पर नेपोटिज्म को लेकर Karan Johar का हेटर्स ने उड़ाया मजाक, ‘आ गया दाईजान’ सुन डायरेक्टर ने इस तरह किया चुप

Karan Johar: नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर को सैयारा फिल्म की वजह से एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन फिल्ममेकर ने जिस तरह से उन्हें जवाब दिया वह उनके बेबाकी और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Photo Credit- Google Karan Johar

Karan Johar: अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा का खुमार लोगों पर किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस सब के बीच करण जौहर ने Saiyaara के लिए पोस्ट किया लेकिन इसे देखने के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जिस तरह से Karan Johar ने मुंहतोड़ जवाब दिया वह उसे हिला कर रख दिया होगा। नेपोटिज्म को लेकर उस यूजर ने करण जौहर को नेपो किड का दाईजान कहा तो फिल्ममेकर ने इस तरह से चुप कर दिया।

सैयारा देखने के बाद Karan Johar के नहीं रुके आंसू

दरअसल Saiyaara फिल्म की तारीफ करते हुए करण जौहर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, मुझे याद नहीं की आखिरी बार मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा कब महसूस किया था। आंसू बह रहे थे और साथ ही अपार खुशी भी थी। इस बात की खुशी की एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया। मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर YRF ने प्यार वापस ला दिया। फिल्मों की ओर वापसी, अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी आदि मैं तुमसे प्यार करता हूं और यह मुझे कहते हुए कर्व हो रहा है कि यह जीवन भर के लिए YRF का छात्र हो।इसके अलावा उन्होंने निर्माता भी बधाई दे।

Ahaan Panday और Aneet Padda की करण जौहर ने की तारीफ

मोहित सूरी की तारीफ करते हुए Karan Johar ने लिखा कि अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बना रहे हैं और मैं उनकी कहानी उनके सिर्फ और संगीत के उनके शानदार उपयोग से अभिभूत हूं। संगीत इस फिल्म का एक किरदार है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के डेब्यू की भी करण जौहर तारीफ करते हुए नजर आए और कहा कि मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इस दौरान उन्होंने पूरी सैयारा टीम को बधाई दी।

करण जौहर के धाकड़ जवाब से ट्रोलर्स की लगी क्लास

Saiyaara को लेकर इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “आ गया नेपो किड का दाईजान।” हालांकि ट्रोल करने की गलती उस यूजर पर खुद ही भारी पड़ गई और Karan Johar ने लिखा, “चुप कर। घर बैठे बैठे निगेटिविटी मत पाल दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।” फिल्ममेकर ने जिस तरह से उसे ट्रोलर को जवाब दिया वह निश्चित तौर पर उनके बेबाकपन को दिखाने के लिए काफी है और दोबारा हेटर्स नेपोटिज्म को लेकर उन्हें ट्रोल करने से पहले 100 दफा सोचेंगे।

यह पहली दफा नहीं है जब करण जौहर को नेपोटिज्म को लेकर ट्रोलिंग सामना करना पड़ा हो।

Exit mobile version