Home मनोरंजन Karanveer Mehra: ‘काश तुम यहां….,’ जीत के जश्न के बीच करणवीर मेहरा...

Karanveer Mehra: ‘काश तुम यहां….,’ जीत के जश्न के बीच करणवीर मेहरा ने किया Sushant Singh Rajput को याद!

Karanveer Mehra ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए किया एक भावुक पोस्ट। पूरानी तस्वीर में दिखा करणवीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत का याराना।

0
Karanveer Mehra, Sushant Singh Rajput

बिग बॉस 18 विनर Karanveer Mehra के अपनी जीत के जश्न में खोए हुए है. बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा के लिए बधाईयों की बौछाड़ लग गई है। मगर इसी बीच करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज को साझा कर दिया है जिसके बाद से करणवीर मेहरा के फैन्स काफी भावुक नजर आ रहे है। करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए Sushant Singh Rajput को याद करते हुए एक बेहद संवेदनशील पोस्ट को साझा किया है। आइए जानते है कि ऐसी क्या वजह आ गई कि करणवीर मेहरा ने आज सुशांत सिंह राजपूत को याद किया।

Karanveer Mehra ने Sushant Singh Rajput को किया याद

जानकारी के लिए बता दे कि आज Sushant Singh Rajput का जन्म दिन है। साल 2020 में सुशांनत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन बावजूद इसके सुशांत सिंह राजपूत के फैन्म उन्हे अक्सर याद करते दिखाई देते है। इतना ही नही समय समय पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम का ट्रेन्ड एक्स पर ट्रेन्ड करता नज़र आता है। अब इसी मौके पर करणवीर मेहरा ने भी अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। और उनके याद में एक भावुक स्टोरी भी लगाई है। Karanveer Mehra ने अपनी स्टोरी में सुशांत संग अपनी तस्वीर को साझा किया है।

Image Credit- Google, Instagram

तस्वीर के जरिए साझा की अपने दिल की बात

बता दे कि करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Sushant Singh Rajput संग अपने बेहद पूरानी एक तस्वीर को साझा किया है। तस्वीर को साझा करने के साथ साथ करणवीर ने एक कैप्शन भी लिखा है जिससे ये साफ होता है कि दोनो काफी अच्छे दोस्त थे। तस्वीर में करणवीर मेहरा ने याराना अंदाज़ में सुशांत सिंह राजपूत को पकड़ रखा है। करणवीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि काश तुम यहाँ होते ये देखने के लिए। Karanveer Mehra के इस पोस्ट को देखकर फैन्स भी बेहद भावुक नज़र आ रहे है।

Exit mobile version