Home ख़ास खबरें Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल...

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जांच जारी है, इसी बीच जब-वी-मेट फेम करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने जिंदगी के अनिश्चितताओं पर बात की।

Saif Ali Khan Attack केस के बाद करीना कपूर का इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “जब तक खुद पर न गुजरे, तब तक कोई शादी, तलाक, चिंता, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु या पेरेंटिंग को पूरी तरह नहीं समझ सकता। जिंदगी के हालातों पर बनाई गई थ्योरी और अनुमान हकीकत नहीं होते। जब तक आपकी बारी नहीं आती, आपको लगता है कि आप सबसे ज्यादा समझदार हैं, लेकिन जिंदगी आपको तब झुका देती है।” उनका यह पोस्ट उनके दर्द और हाल ही में हुए घटनाक्रम की ओर इशारा करता है।

मीडिया से Kareena Kapoor की खास अपील

इससे पहले करीना कपूर ने एक और पोस्ट में मीडिया से उनकी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, “हमारे परिवार के लिए यह बहुत कठिन समय है और हम अभी भी इस घटना को समझने और संभालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं विनम्रतापूर्वक मीडिया और पपराजी से अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने और निरंतर कवरेज से बचें। हमें समर्थन और चिंता की सराहना है, लेकिन यह निरंतर ध्यान हमारी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। कृपया हमें स्पेस दें ताकि हम परिवार के रूप में इस स्थिति से उबर सकें।” करीना ने आगे सभी को उनके सहयोग और समझदारी के लिए धन्यवाद दिया।

सैफ अली खान अटैक केस में नया अपडेट

मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट्स हमले की जांच में मिलान कर चुके हैं। पुलिस द्वारा भेजे गए फिंगरप्रिंट सैंपल्स में कुछ का मिलान हो चुका है, हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version