Home मनोरंजन Sunjay Kapur की मौत के बाद Karisma Kapoor इस तरह निभा रही...

Sunjay Kapur की मौत के बाद Karisma Kapoor इस तरह निभा रही रिश्ता! एक्स हसबैंड की प्रार्थना सभा में इन खास लोगों संग करेंगी शिरकत

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रार्थना सभा में शिरकत करने के लिए दिल्ली रवाना हुई और इस दौरान एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह अपने बच्चों को संभालती हुई दिखी।

Karisma Kapoor
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Karisma Kapoor

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की मौत से निश्चित तौर पर उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया है। यह उनके बच्चों के लिए अपूर्णीय क्षति से कम नहीं है जिसकी जिम्मेदारी Sunjay Kapur ने ली थी और वह उनकी देखभाल करते थे। हालांकि इस सबके बीच संजय कपूर की मौत के बाद Karisma Kapoor अपने एक्स हस्बैंड के साथ रिश्ते को बखूबी निभा रही है और पहले अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अब प्रार्थना सभा में भी एक्ट्रेस शिरकत करती हुई दिखेगी। ऐसे में एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं।

Karisma Kapoor बच्चों के साथ दिल्ली में यहां इस आयोजन में होंगी शामिल

दरअसल एयरपोर्ट से करिश्मा कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है। इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ इस बात की जानकारी दी गई कि Karisma Kapoor अपने बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुई है जहां वह अपने एक्स हस्बैंड Sunjay Kapur की प्रार्थना सभा में शिरकत करने वाली है। इस दौरान करिश्मा कपूर और उनके बच्चे के चेहरे पर दुख की झलक साफ दिखाई दे रही है। इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। संजय कपूर की प्रार्थना सभा 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित होने वाली है।

Sunjay Kapur की मौत के बाद बच्चों का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी है करिश्मा कपूर

एयरपोर्ट से Karisma Kapoor और उनके बच्चों का वीडियो खूब चर्चा में है जहां एक्ट्रेस अपने बच्चों को संभाल रही है और इस दौरान उनका साथ दे रही हैं। यह सच है कि संजय कपूर की मौत के बाद से करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड के साथ रिश्ता बखूबी निभा रही है। जहां एक तरफ अपने बच्चों के लिए मां बनकर खड़ी है तो दूसरी तरफ प्रार्थना सभा से लेकर अंतिम संस्कार तक में वह Sunjay Kapur और उनकी फैमिली का सपोर्ट सिस्टम बनी हुई नजर आ रही हैं। अंतिम संस्कार के बाद Kareena Kapoor और Saif Ali Khan प्रार्थना सभा में भी शामिल होने वाले हैं।

11 साल तक साथ रहे संजय कपूर और Karisma Kapoor तलाक के बाद भले ही अलग हो गए लेकिन दोनों के दो बच्चे अमायरा और Kiaan है।

Exit mobile version