‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म से फेमस हुए कार्तिक आर्यन अक्सर अपने फोटो और वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर बने रहते हैं अभी हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने पेट डॉग के साथ खेलते हुए नजर आए हैं कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘प्रमोशंस के बाद हर रात का रूटीन’। कार्तिक आर्यन की ये वीडियो फैंस को बेहद ही पसंद आई है।
फैंस कार्तिक आर्यन की इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा है ‘अरे अब थोड़ा रेस्ट भी कर लो’ वही दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा है ‘यह डॉग कितना लकी है’। दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा है दो क्यूट बच्चे। बाकी यूजर्स में कमेंट में क्यूट, क्यूट डॉग और कार्तिक आर्यन को हैंडसम कहकर उनकी तारीफ की है। कार्तिक आर्यन डॉग के साथ खेलते हुए बड़े ही खुश लग रहे हैं। उनका डॉग कभी उनके बालों को खींचता है तो कभी उनकी शर्ट को खींचता नजर आता है।
कार्तिक आर्यन वीडियो के बीच में अपने पेट डॉग का नाम भी लेते हैं। उन्होंने अपने पेट डॉग का नाम ‘कटोरी’ रखा हुआ है। कार्तिक अपने पेट डॉग को बीच-बीच में मना करते हुए भी नजर आते हैं कि वह उनके साथ ऐसा ना करें। लेकिन फिर भी उनका पेट डॉग उनके बाल खींचता हुआ उनसे खेलने के मूड में होता है।
यह भी पढ़े : अंकिता लोखंडे ने लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर रखी अपनी बात, गर्व महसूस करती एक्ट्रेस
बता दे कि कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली है। इस फिल्म को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है। और 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया जिसमें कार्तिक आर्यन कॉमेडी करते हुए नजर आए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।