Home मनोरंजन क्या Sreeleela संग वाकई इश्क फरमा रहे Kartik Aaryan! मां ने की...

क्या Sreeleela संग वाकई इश्क फरमा रहे Kartik Aaryan! मां ने की डॉक्टर बहू की डिमांड तो फिरकी लेने लगे यूजर्स

Kartik Aaryan: श्रीलीला और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को कर रहे हैं डेट, एक्टर की मां ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद लोगों के बीच एक बार फिर से बातें बनने लगी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

Photo Credit- Google Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: चॉकलेटी एक्टर की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम शुमार है। वहीं अपने काम के साथ-साथ वह पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस सबके बीच किसिक गर्ल श्रीलीला के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। पहले एक फैमिली फंक्शन में दोनों को साथ देखने के बाद अब Kartik Aaryan की मां ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर लोग चटकारे ले रहे हैं। एक्टर की मां ने डॉक्टर बहू की डिमांड की तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और अब यूजर्स इस पर रिएक्शन देने में पीछे नहीं हैं।

क्या कार्तिक आर्यन की मां का है Sreeleela की तरफ ईशारा

आईफा 2025 से वायरल वीडियो में करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान Kartik Aaryan की मां यह कहती हुई नजर आ रही है कि “फैमिली की डिमांड है डॉक्टर बहू।” अब डॉक्टर बहू का मतलब श्रीलीला से है इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन लोगों के बीच गहमागहमी का माहौल जारी है। दरअसल Sreeleela डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है तो ऐसे में कई यूजर्स का मानना है कि क्या इशारों इशारों में कार्तिक आर्यन की मां ने श्रीलीला के साथ अफेयर्स की खबरों पर हामी भरी है।

क्या है Kartik Aaryan Sreeleela की डेटिंग की सच्चाई

वहीं श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की डेटिंग रुमर्स के बीच एक्टर की मां के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि यह सिर्फ अपकमिंग फिल्म के लिए पीआर स्टंट है। कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है जिसके फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है। वहीं इस सबके बीच Kartik Aaryan और Sreeleela की डेटिंग अफवाहें लगातार जोरों पर है। यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की लव स्टोरी में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

Exit mobile version