Home मनोरंजन जेल में टॉर्चर हुई तमिल एक्ट्रेस Kasturi ने बयां किया दर्द! कपड़े...

जेल में टॉर्चर हुई तमिल एक्ट्रेस Kasturi ने बयां किया दर्द! कपड़े खुलवाने से लेकर प्राइवेट पार्ट…. किया यह शॉकिंग खुलासा

Kasturi: तमिल एक्ट्रेस कस्तूरी ने जेल में अपने साथ हुई वारदात को लेकर कुछ ऐसा कहती है जिसे सुनने के बाद लोग हैरान रह जाएंगे। उन्होंने कई शॉकिंग खुलासे किए और बताया कि किस तरह से कपड़े खुलवाने से लेकर प्राइवेट पार्ट तक की जांच जेल में की गई थी।

0
Kasturi
Kasturi (Credit- Youtube)

Kasturi: पिछले कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री फैंस के बीच लगातार डिमांड में है और साउथ फिल्मों को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक साउथ एक्ट्रेस भी चर्चा में आ गई है। हम बात कर रहे हैं कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी (Kasturi) की जो तमिल इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम है। हाल ही में कस्तूरी को जेल भी भेजा गया था हालांकि अब एक्ट्रेस बाहर निकल चुकी है और ऐसे में जेल में बिताए गए तीन दिन को लेकर दर्द बयां करती नजर आई।

Kasturi ने बताया चेकिंग के नाम पर की गई ये हरकत

Credit- iDream Media

हाल ही में एक इंटरव्यू में कस्तूरी ने जेल में अपने साथ हुई नाइंसाफी और पुलिस द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर कुछ ऐसा कह गई जो निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। उन्होंने बताया कि जेल में बहुत ही गलत तरीके से जांच पड़ताल की जा रही थी और तलाशी के दौरान कपड़ों को भी खुलवाया जा रहा था। उन्होंने कहा पूरी तरह से शरीर पर कुछ भी नहीं था। जांच करने के नाम पर पुलिस की तरफ से कपड़े में हाथ डालकर चेकिंग की जा रही थी।

Kasturi ने कहा अंडरगारमेंट्स में खोजे जा रहे थे छिपे समान

कस्तूरी जेल में की गई इस तरह की चेकिंग को आहत पूर्ण वाक्या बताती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग इसलिए की जा रही थी ताकि यह पता चल सके कि हम कुछ लेकर तो जेल में नहीं जा रहे हैं। प्राइवेट पार्ट तक में भी हाथ लगाया जा रहा था। इसके लिए अंडरगारमेंट्स में भी हाथ डाले जा रहे थे ताकि हम कुछ छिपा ना सके। इस दौरान एक्ट्रेस यह भी बताती है कि कपड़े को खोलकर इस तरह से छानबीन कॉफी शॉकिंग था और वह इससे सदमे में है। एक्ट्रेस के इन खुलासे को सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version