Home मनोरंजन Kaun Banega Crorepati 17: आंख से ना दिखने के बावजूद दिल के...

Kaun Banega Crorepati 17: आंख से ना दिखने के बावजूद दिल के जज्बात को कंटेस्टेंट ने किया इस तरह बयां, अमिताभ बच्चन हुए भावविभोर

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में एक ऐसी आईएएस ऑफिसर आती है जो अपने आंख से भले न देख सकती हो लेकिन अपने दिल की बात से अमिताभ बच्चन का भी दिल जीतती नजर आई। आइए जानते हैं वीडियो में क्या है।

Kaun Banega Crorepati 17
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Kaun Banega Crorepati 17

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 को लेकर क्विज रियलिटी शो पसंद करने वाले लोगों के बीच एक गजब खुमार देखा जा रहा है। हालांकि इस सबके बीच एक ऐसी शख्सियत हॉट सीट पर नजर आई जिसने लोगों को रुला दिया। वह कौन बनेगा करोड़पति 17 के होस्ट अमिताभ बच्चन की तारीफ करती हुई नजर आई। वह आंख से भले न देख पाती हो लेकिन उनकी दिल की बात ने लोगों का दिल जीत लिया। यही वजह है कि अंत में अमिताभ बच्चन भी भावुक कर देने वाली बात करते हुए नजर आए। देखें कौन बनेगा करोड़पति 17 वीडियो जो आपको भी कर सकता है इमोशनल।

Kaun Banega Crorepati 17 में दिल की बात बयां करती कंटेस्टेंट ने जीता सबका दिल

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 17 में नजर आने वाली कंटेस्टेंट का नाम आयुषी है जो एक आईएएस ऑफिसर हैं। फिलहाल वह उत्तर पश्चमी जिला दिल्ली में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर कैंडिडेट है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठी महिला कहती है कि “जब से यह शो शुरू हुआ है तब से हम पूरी फैमिली के साथ इस शो को देखते हैं आए हैं और आपका इस शो में होना एक एहसास है मेरे लिए। मेरी पूरी फैमिली मेरे लिए एक्सप्लेन करती थी कि ऐसा सेट है ऐसे लाइट्स आते हैं फिर आप आते हैं और फिर आप इतना कंफर्टेबल फील कराते हैं सभी कंटेस्टेंट को। मैं यहां बहुत कंफर्टेबल हूं।”

अमिताभ बच्चन ने की दिव्यांग आईएएस की तारीफ

कौन बनेगा करोड़पति 17 में वह अमिताभ बच्चन से कहती है कि मैं सुनती आई हूं आपके बारे में कि आप कितने लम्बे हैं। आपका फेस कट कैसा है आप अभी भी हैंडसम है। इतना सुनते ही अमिताभ बच्चन मुस्कुराने लगते हैं और भावुक होते हुए कहते हैं, “हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि आज आप हमारे साथ हैं।” इतना सुनते हैं तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है लेकिन लोगों का कहना है यह एपिसोड वाकई काफी प्रेरणादाई है।

Exit mobile version