Home मनोरंजन Kaun Banega Crorepati 17: किस सवाल में फंसे इक्कीस एक्टर अगस्त्य नंदा...

Kaun Banega Crorepati 17: किस सवाल में फंसे इक्कीस एक्टर अगस्त्य नंदा की आई पिटने की नौबत, जवाब को लेकर अमिताभ बच्चन भी दिखे लालायित

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में इक्कीस अगस्त्य नंदा से ऑडियंस ने एक ऐसा सवाल किया जिसने उनकी बोलती बंद कर दी। जवाब के लिए अमिताभ बच्चन भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। आइए जानते हैं।

Kaun Banega Crorepati 17
Photo Credit- Google Kaun Banega Crorepati 17

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार खुद होस्ट अमिताभ बच्चन की बच्चन फैमिली शिरकत करने वाली है। दरअसल अगस्त्य नंदा जो बहुत जल्द इक्कीस में नजर आने वाले हैं वह फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी मां श्वेता बच्चन, बहन नव्या नवेली नंदा और को स्टार जयदीप अहलावत भी दिखाई दिए। इस सब के बीच हॉट सीट पर बैठे हुए अगस्त्य नंदा किस एक सवाल पर फंस जाते हैं। आखिर किस सवाल का जवाब सुनने के लिए कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के होस्ट भी लालायित दिखे।

अगस्त्य नंदा से Kaun Banega Crorepati 17 में हुआ ऐसा सवाल

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के प्रोमो वीडियो की बात करें तो यहां एक ऑडियंस अगस्त्य नंदा से कुछ ऐसा पूछ जाती है जिसकी शायद इक्कीस एक्टर ने उम्मीद भी नहीं की थी। दरअसल एक दर्शक कहती हैं कि “मेरा सवाल अगस्त्य से है कि आपका फेवरेट कौन है नाना या नानी।” यह सुनते ही अगस्त्य मुस्कुरा उठते हैं और कहते हैं “मुश्किल है बहुत ही नहीं नेक्स्ट क्वेश्चन।”

अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा कि जयदीप अहलावत ने ली चुटकी

इतने में अमिताभ बच्चन नहीं रुकते हैं और वह कौन बनेगा करोड़पति 17 में कहते हैं नहीं नहीं बोलने दीजिए हम जानना चाहते हैं क्योंकि अगस्त्य इस सवाल से मुस्कुराते हुए दिखते हैं। तब जयदीप अहलावत कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसने वहां बैठे हर ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। जयदीप कहते हैं अगर वैनिटी में पीटना है तो नानी का नाम ले लो और घर जाकर पीटना है तो नानू का नाम ले लो।

इस दौरान श्वेता बच्चन से लेकर अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा और अमिताभ बच्चन तक हंसते हुए दिखाई देते हैं। प्रोमो वीडियो मजेदार है और एक बार फिर से बच्चन फैमिली को कौन बनेगा करोड़पति 17 में देखना दिलचस्प होने वाला है। गौरतलब है कि पहले जयदीप अहलावत अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 21 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे 1 जनवरी के लिए टाल दिया गया है ।

Exit mobile version