KBC 14: 6 लाख 40 हजार के फुटबॉल के इस सवाल का जवाब देने से चुकीं कंटेस्टेंट, हुईं गेम से बाहर

KBC 14: सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। ये शो 22 सालों से दर्शकों का प्यार पाने में कामयाब हो रहा हैं। इस शो में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट ने अपनी सालों की कड़ी मेहनत से केबीसी के मंच का सफर किया। कई करोड़पति और लखपति बने। वहीं कई कंटेस्टेंट अच्छा खेलते-खेलते एक चूक से गेम से बाहर हो गए। ऐसे ही हालिया एपिसोड में देखने को मिला है, जिसमें कंटेस्टेंट की एक चूक की वजह गेम से बाहर हो गई।

एक चूक से गेम से बाहर हुए महिला कंटेस्टेंट

बता दें केबीसी को कई सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। हलिया एपिसोड में चेन्नई की रहने वाली मेघा बथवाल केबीसी के हॉट सीट पर बैठीं नजर आई थी और काफी अच्छा गेम खेल रही थी, लेकिन एक सवाल पर अटक गई और गलत जलब का चयन कर लिया, जिसके बाद वो सिर्फ 3 लाख 20 हजार से जीत पाई। बता दें कि महिला कंटेस्टेंट 3 लाख 20 हजार जीतर दूसरे राउंड पहुंच गई थी। वहीं उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये का सवाल पूछा गया कि फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला कौन थी और उन्हें चार ऑप्शन दिए।

ये थे चार आप्शन

A- बेमबेम देवी
B- शांति मलिक
C- बाला देवी
D- दलिमा छिब्बर
उत्तर– शांति मलिक

ये भी पढ़ें: Charmsukh Jane Anjane Mein On ULLU: पेचीदा रिश्ते की कहानी सोचने पर कर देगी मजबूर, बोल्डनेस ने पार की सारी मर्यादाएं

3 लाख 20 हजार जीत सकी मेघा

बता दें कि मेघा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलनी वाली पहली महिला बनी है। वहीं जब उनसे 6 लाख 40 हजार वाला पूछा गया था। उन्होंने गलत ऑप्शन चुना और गेम से बाहर हो गई और सिर्फ 3 लाख 20 हजार से जीत सकी। वहीं हर बार की तरफ अभिताभ मेघा कंटेस्टेंट से मजाक करते नजर आए। बीग बी कभी उनके गजरे की तारीफ करते तो कभी उनके बालों की तारीफ करते दिखाई दिए। 

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

   

इसे भी पढ़ें

Related Articles