Home मनोरंजन KBC 16: गुरदास मान और शंकर महादेवन का है अमिताभ के परिवार...

KBC 16: गुरदास मान और शंकर महादेवन का है अमिताभ के परिवार से खास रिश्ता, श्वेता बच्चन की शादी को लेकर बिग बी ने कहीं ये बात

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों के लिए अमिताभ बच्चन, गुरदास माण और शंकर महादेवन के साथ एक दिल छू लेने वाला अनुभव लेकर आ रहे हैं, आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
KBC 16
KBC 16 (Credit- Google, Amitabh Bachchan Gurdas Maan and Shankar Mahadevan)

KBC 16: Kaun Banega Crorepati 16 के लेटेस्ट एपिसोड में संगीत की दुनिया के दो दिग्गज, गुरदास माण और शंकर महादेवन, अमिताभ बच्चन के साथ अपनी खास यादें साझा करते हुए नजर आए। इस एपिसोड में तीनों के बीच परिवार और संगीत को लेकर दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें बचपन की यादें और बहुत कुछ सामने आया। आइए जानते हैं इस एपिसोड के कुछ खास लम्हों के बारे में।

Shweta Bachchan की शादी में खास प्रस्तुति

इस एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता की शादी में गुरदास माण द्वारा की गई एक यादगार प्रस्तुति का जिक्र किया। बच्चन ने बताया कि इस प्रदर्शन के बाद गुरदास माण ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप 500 रुपये का नोट दिया, जो आज भी उनके पास एक अनमोल धरोहर के रूप में रखा हुआ है। अमिताभ ने कहा, “गुरदास जी ने जो आशीर्वाद स्वरूप नोट दिया, मैं उसे आज भी अपने पास रखता हूं।”

शंकर महादेवन का बच्चन परिवार से संबंध

शंकर महादेवन ने भी बच्चन परिवार के साथ अपनी खास यादें साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अभिषेक बच्चन की शादी में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था और इस सम्मान को वे हमेशा याद रखते हैं। शंकर का कहना था कि बच्चन परिवार के साथ उनका रिश्ता बहुत ही आदर और सम्मान का है।

पंजाबी लोक गीतों के प्रति अमिताभ बच्चन का आकर्षण

अमिताभ बच्चन ने पंजाबी लोक गीतों के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की और बताया कि यह गाने उनके परिवार में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपनी बेटी श्वेता से यह पूछा था कि ये गाने इतनी जल्दी क्यों लोकप्रिय हो जाते हैं और क्या यह सच है कि छोटे बच्चों को गुरुद्वारे में बानी सुनने से संगीत की शिक्षा मिलती है? इस पर गुरदास माण ने पुष्टि करते हुए कहा, “जी हां, बिल्कुल सही कहा आपने।”

Kaun Banega Crorepati 16 सोमवार से शुक्रवार तक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है, और यह एपिसोड दर्शकों के लिए अमिताभ बच्चन, गुरदास माण और शंकर महादेवन के साथ एक दिल छू लेने वाला अनुभव लेकर आया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version