Home मनोरंजन Kesari Chapter 2: ‘जवाब देने का वक्त आ गया…’ सिनेमाघरों से पहले...

Kesari Chapter 2: ‘जवाब देने का वक्त आ गया…’ सिनेमाघरों से पहले Akshay Kumar ने दिया सरप्राइज! जानिए किस तरह फैंस के बीच दिख रहा दबदबा

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फैंस को स्पेशल तोहफा देते हुए एक्टर नजर आए। वह झलक शेयर करते दिखे सोशल मीडिया पर, फिलहाल एडवांस बुकिंग और ओपनिंग कलेक्शन भी चर्चा में है।

0
Kesari Chapter 2
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Kesari Chapter 2

Kesari Chapter 2: भारतीय इतिहास में जलियांवाला बाग हत्याकांड वह मनहूस घड़ी है जिसे समय चाहे कितना भी बीत जाए लेकिन भारतीय भूल नहीं सकते हैं। इस कहानी को पर्दे पर अक्षय कुमार दिखाने के लिए आ रहे हैं और उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले फैंस को जबरदस्त तोहफा देते हुए एक और झलक उन्होंने दिखाई है। वहीं इस सब के बीच एडवांस बुकिंग का क्या है हाल। ओपनिंग पर कितनी हो सकती है Akshay Kumar की कमाई आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Kesari Chapter 2 के इस वीडियो में अक्षय कुमार ने दिखाया दमदार अवतार

धर्मा मूवी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर लड़ाई एक कहानी लिखती है लेकिन इस लड़ाई ने इतिहास को नए सिरे से परिभाषित किया।” वीडियो में Akshay Kumar एक बार फिर धमाकेदार डायलॉग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वह कहते हैं, “आज मेरी पगड़ी भी केसरी जो बहेगा वह मेरा लहू भी केसरी और मेरा जांबाजी भी केसरी जवाब देने का वक्त आ गया।” करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनने वाली केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को क्या धमाका करती है इस पर नज़रें रहेगी।

एडवांस बुकिंग में फिल्हाल किस तरह प्यार लुटा रहे अक्षय कुमार के फैंस

Kesari Chapter 2 की बात करें तो Akshay Kumar एडवांस बुकिंग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 3675 शो के लिए 29437 टिकट की बिक्री हो चुकी है। 97.4 लाख ग्रॉस कलेक्शन बताया जा रहा है तो 2.4 करोड़ ब्लॉक सीट पर कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है। यह निश्चित तौर पर अक्षय कुमार की ओपनिंग डे पर असर दिखाने के लिए काफी है।

ओपनिंग डे पर क्या केसरी चैप्टर 2 से धमाल मचाएंगे Akshay Kumar

बात करें Kesari Chapter 2 ओपनिंग डे कलेक्शन की तो अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह 7 करोड़ की शानदार ओपनिंग कर सकती है। फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है। अनन्या पांडे और आर माधवन को इस कोर्टरूम ड्रामे में देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग होने वाला है।

Exit mobile version