Kesari Chapter 2 vs Jaat Box Office Collection: केसरी चैप्टर 2 या जाट किसने गुरुवार को अपना दमखम सिनेमाघरों में फैंस के बीच दिखने में कामयाब हुई है। इसके लिए Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 7 और जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 जान लेना जरूरी है। यह निश्चित तौर पर आपकी बोलती बंद कर देने के लिए काफी है। सनी देओल और Akshay Kumar में से कौन किस पर भारी पड़ रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कहीं ना कहीं दोनों फिल्मों की कमाई का एक दूसरे पर असर देखने को मिल रहा है। इस सबके बीच गुरुवार को किसकी बादशाहत फैंस के बीच जारी रही। आइए देखते हैं।
Kesari Chapter 2 vs Jaat Box Office Collection में किसका पलड़ा है किस पर भारी
बात करें केसरी चैप्टर 2 के सामने Sunny Deol की जाट की तो Sacnilk रिपोर्ट्स के मुताबिक 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की है। निश्चित तौर पर यह बताने के लिए काफी है कि फिलहाल जाट का खुमार फैंस पर जारी है। जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 के बाद फिल्म की कुल कमाई 80.75 करोड रुपए बताई जा रही है। हालांकि गुरुवार में Kesari Chapter 2 से तुलना करें तो यहां अक्षय कुमार का पलड़ा भारी होता हुआ नजर आया। कहीं ना कहीं जलियांवाला बाग के रील हीरो का क्रेज उस कदर नहीं देखा जा रहा है।
Sunny Deol की जाट के सामने क्या एक हफ्ते के अंदर क्लीन बोल्ड हुई Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2
Kesari Chapter 2 Vs Jaat Box Office Collection 7 की बात करें तो यहां अक्षय कुमार की फिल्म ने गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपए है। फिल्म का कुल कलेक्शन 46.10 करोड़ रुपए है। निश्चित तौर पर यह कमाई जाट के सामने कम है क्योंकि छठे दिन पर सनी देओल की जाट 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। अब ऐसे में आगे यह जंग क्या मोड़ लेती है इस पर नजर बनी रहेगी। कौन सिनेमाघरों में लॉन्ग टाइम तक चलती है और फैंस के बीच छाती है इसके लिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी है।