Khesari Lal Yadav Song: Namrita Malla के मचलते बदन को देख बोले Khesari – ‘दो घूंट’

Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव Khesari Lal Yadav इन दिनों अपने नए और पुराने दोनों ही तरह के गानों के के लिए मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए हैं। खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब पर अकसर ट्रेंड करते रहते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही खास गाना लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिन और मूड दोनों ही बन जाएगा।

खेसारी लाल के गाने ने तोड़े रिकॉर्ड

खेसारी लाल यादव का गाना ‘दो घूंट’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए है। आपको बता दें, ये गाना निया शर्मा के फेमस सॉन्ग ‘दो घूंट’ (Do Ghoont) भोजपुरी वर्जन हैं। खेसारी लाल के ‘दो घूंट’ (Do Ghoont) भोजपुरी सॉन्ग ने इंटरनेट पर तहलका मचा कर रख दिया है। खेसारी लाल (Khesari Lal) का न्यू भोजपुरी सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दें, ‘दो घूंट’ भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव भोजपुरी एक्ट्रेस नमृता मल्ला के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं।इस गाने में नमृता बेहद दिलकश़ पोज़ देती दिख रही हैं। इसके साथ ही वो बेहदज हॉट भी लग रही हैं। ‘दो घूंट’ में गाने में आपको एक्ट्रेस नमृता मल्ला के बेहतरीन बेली ड़ांस मूव्स देखने को मिलेंगे।

यहां देखें Video

Also Read: Urfi Javed ने धमकी देने वाली महिला को दिया चैलेंज, बोलीं- ‘हिम्मत है तो थप्पड़ मारकर दिखाओ’

गाने देख झूम उठोगे

वहीं , इस गाने में खेसारी लाल यादव पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो खेसारी ने पुलिस की वर्दी के साथ जीन्स पहनी हुई है। जिसमें वो अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। खेसारी लाल के दो घूंट गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए ज्यादा समय तो नहीं हुआ है,लेकिन इस गाने पर अब तक करोड़ों व्यूज आ चुके हैं।

Dunki Leak Photo: शाहरुख खान की फिल्म डंकी के सेट से फिर एक बार तस्वीर हुई वायरल, किंग खान घुटने पर बैठ आए नजर

इसके साथ ही फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। यही कारण है कि, ये गाना इतना ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने को देखने के बाद आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles