Home मनोरंजन ‘दिमाग का भजियापा…’ Loveyapa Ho Gaya सॉन्ग में Junaid Khan संग क्रेजी...

‘दिमाग का भजियापा…’ Loveyapa Ho Gaya सॉन्ग में Junaid Khan संग क्रेजी नजर आई Khushi Kapoor, सुन झूम उठेंगे आप

Khushi Kapoor: खुशी कपूर जुनैद खान का गाना 'लवयापा हो गया' फिलहाल चर्चा में है जिसमें दोनों फुल ऑन धमाल मचाते नजर आ रहे हैं और यह गाना किसी को भी झूमने के लिए मजबूर कर दे। आइए देखते हैं।

0
Khushi Kapoor
Photo Credit- Youtube Grab From Zee Music Company

Khushi Kapoor: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तो लोग इसे लेकर हर एक अपडेट के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स की तरफ से पहला गाना ‘लवयापा हो गया’ जारी किया गया है। ‘बाबू सोना सोना करते-करते हो गया दिमाग का भजियापा’ कैप्शन के साथ इसका टाइटल सॉन्ग ‘Loveyapa Ho Gaya’ जारी किया गया जो निश्चित तौर पर काफी धमाकेदार है। इसके वीडियो को देखने के बाद आप कायल हो जाएंगे क्योंकि Khushi Kapoor और Junaid Khan एक साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं यह वीडियो और सुनते हैं और इस धमाकेदार Loveyapa फिल्म के गाने को।

Khushi Kapoor और जुनैद खान करते दिखे Loveyapa Ho Gaya सॉन्ग में मस्ती

Credit- Zee Music Company

जहां तक बात करें ‘लवयापा हो गया’ गाने की तो इसमें Junaid Khan के साथ खुशी कपूर की जोड़ी धमाल मचा रही है और दोनों को देखने के बाद आप प्यार लुटाने को मजबूर हो जाएंगे। एक तरफ उनकी केमिस्ट्री तो दूसरी तरफ उनका डांस फैंस के दिलों को जीतने के लिए काफी है। यही वजह है कि Loveyapa फिल्म का गाना फिलहाल चर्चा में है। विंटर सीजन में यह लव सॉन्ग जिसमें म्यूजिक के साथ-साथ लिरिक्स का खास ख्याल रखा गया है और दोनों का डांस फुल ऑन किसी को भी झूमने के लिए मजबूर कर दे।

जुनैद खान और Khushi Kapoor Loveyapa Ho Gaya Song को देख लवयापा फिल्म के लिए बढ़ी एक्साइटमेंट

Nakash Aziz और Madhubanti Baghchi की आवाज में लवयापा हो गया गाना वाकई काफी खास है जिसमें Junaid Khan और खुशी कपूर अपने हटके अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं।वैसे में Loveyapa का लोगों को रहेगा इंतजार कि आखिर यह क्या धमाल मचा पाती है। फिल्म सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है और ऐसे में दोनों स्टार किड्स को एक साथ देखना वाकई इंटरेस्टिंग इंटरेस्ट होने वाला है। गाने को अब तक 15000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

जहां तक बात करें Junaid Khan की तो महाराजा फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया और वह लगातार चर्चा में बने रहे। दूसरी तरफ Khushi Kapoor द आर्चीज में सुहाना खान के साथ नजर आई थी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version