Home मनोरंजन ‘भगवान गिफ्ट में दें…’ ट्विंस को लेकर Kiara Advani ने कही थी...

‘भगवान गिफ्ट में दें…’ ट्विंस को लेकर Kiara Advani ने कही थी ये बात, Sidharth Malhotra संग हॉट ड्रेस में बेबी बंप ढूंढने लगे फैंस

Kiara Advani: एक तरफ कियारा के ट्विंस को लेकर खबरें चर्चा में है तो दूसरी तरफ उन्हें एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ चर्चा में आ गए हैं।

Kiara Advani
Photo Credit- Screen Grab From Viralbhayani Kiara Advani

Kiara Advani: कियारा आडवाणी फिलहाल अपने पति Sidharth Malhotra के साथ प्रेगनेंसी को लेकर लाइमलाइट में है। उनकी प्रेगनेंसी और बच्चे को लेकर तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस सबके बीच एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है जहां ट्विन्स को लेकर बात करते हुए दिखे। हालांकि यह थ्रोबैक वीडियो है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस सब के बीच Kiara Advani को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया जहां वह सिंगल स्ट्रिप शोल्डर ड्रेस में दिखी तो लोग बेबी बंप को ढूंढने लगे। आइए देखते हैं पूरी खबर।

Sidharth Malhotra संग बेबी अनाउंसमेंट से पहले कियारा आडवाणी ट्विंस को लेकर जाहिर की थी ख्वाहिश

वायरल वीडियो की बात करें तो रेडिट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बच्चे की होने वाली मां Kiara Advani ट्विंस को लेकर बात करती हुई दिखी। उनसे जब यह पूछा गया कि आप ट्विंस बच्चों में से क्या चाहती हैं दो लड़के या दो लड़कियां। इस पर वह कुछ ऐसा जवाब देती है जो चर्चा में है। दरअसल कियारा आडवाणी कहती है मैं सिर्फ हेल्दी बच्चे चाहती हूं जो भगवान मुझे दे सकते हैं तो वहीं करीना कपूर चुटकी लेने में पीछे नहीं रहती हैं और कहती है यह जवाब मिस यूनिवर्स वाला था। दोनों एक दूसरे के साथ हाई-फाई करती हुई दिखती है।

Kiara Advani को क्या चाहिए बच्चे में

इस दौरान यह भी कहती है कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चा होता है तो वह चाहती है कि एक लड़का और एक लड़की हो। वन शॉट। ऐसे में इतना तो तय है कि कियारा आडवाणी को एक लड़का और एक लड़की चाहिए।

Kiara Advani Sidharth Malhotra को साथ देख क्रेजी हुए फैंस

जहां तक बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तो उन्हें एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर फिलहाल वीडियो चर्चा में है जहां Kiara Advani को ऑफ शोल्डर व्हाइट मैक्सी ड्रेस में देखा गया तो Sidharth Malhotra टी-शर्ट के साथ जैकेट में उनके सात कपल गोल देते हुए दिखे। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बेबी बंप को लेकर कमेंट करने लगे।

Exit mobile version