Home मनोरंजन ‘कियारा आडवाणी से बेहतर…’ डॉन 3 की रुमर्ड क्वीन Kriti Sanon को...

‘कियारा आडवाणी से बेहतर…’ डॉन 3 की रुमर्ड क्वीन Kriti Sanon को Reddit यूजर ने कहा ‘नेपो गैंग’ के लिए खतरा! खूबियां गिनाते हुए बताया क्या है हसीना में अलग

Kriti Sanon: कृति सेनन को रेडिट यूजर ने कियारा आडवाणी की एक्टिंग से बेहतर बताते हुए खतरा बताया। आइए जानते हैं क्या कहा जो निश्चित तौर पर डॉन 3 लवर्स के लिए शॉकिंग है।

0
Photo Credit- Google Kriti Sanon

Kriti Sanon: अगर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की बात करें तो फिलहाल कृति सेनन लिस्ट में टॉप पर शुमार है और उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक से बढ़कर एक फ़िल्में और उनकी एक्टिंग को देखने के बाद लोग उन्हें और भी प्यार दे रहे हैं। मिमी हो या फिर दो पत्ती लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग से एक्ट्रेस हर बार खुद को साबित करती है। यही वजह है कि रेडिट यूज़र ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बेबाकी बयां करते हुए नेपो किड के लिए उन्हें खतरा बता दिया है। दरअसल कियारा आडवाणी की फिल्म डॉन 3 में Kriti Sanon उन्हें रिप्लेस कर सकती है ऐसी खबर आ रही है।

कृति सेनन को लेकर रेडिट यूजर का बदल गया नजरिया

Reddit से शेयर किए गए इस पोस्ट में कहा गया कि “इससे पहले की मुझ पर पीआर होने का आरोप लगाया जाए बता दूं कि Kriti Sanon पहले मुझे नीरस और बोरिंग लगती थी। यहां तक कि अब चीज बदल गई है। मैंने कभी उनकी फिल्म या इंटरव्यू नहीं देखी है लेकिन वह अब मेरे लिए काफी अच्छी हो गई है। मुझे लगता है कि उनके पास एक एक अद्भुत व्यक्तित्व है। इसके अलावा एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर उनमें गंभीर हिम्मत है जो निश्चित तौर पर नेपो किड माउथपीस के लिए एक खतरा है। उसके पास हिम्मत है कि अपने से छोटे लड़के के साथ रिलेशनशिप को एक्सेप्ट करें।”

Kiara Advani की फिल्मों को नहीं कर सकती है कृति सेनन

इसके अलावा रेडिट यूज़र ने Kriti Sanon की एक्टिंग की तुलना कियारा आडवाणी से की है और मिमी एक्ट्रेस को बेहतर बताया है। दिलचस्प बात यह है कि डॉन 3 में Kiara Advani को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर फिलहाल कृति सेनन का नाम सामने आ रहा है। रेडिट यूजर इतनी पढ़ी नहीं रुका और आगे कहा की अगर कियारा मिमी या दो पट्टी में Kriti Sanon की तरह एक्टिंग कर लेती है तो मैं अपने स्टेटमेंट को वापस ले लूंगा क्योंकि इन फिल्मों में कृति से बेहतर कोई नहीं काम कर सकता है।

रेडिट यूजर ने Kriti Sanon के लिए जाहिर की दिलीइच्छा

रेडिट यूजर ने अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए यह भी कहा था कि कभी नहीं सोचा था कि वह नए स्टार्स में से किसी को इस कदर पसंद कर पाएगा। इसके अलावा रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ बड़े प्रोजेक्ट में कृति सेनन के काम करने की इच्छा जाहिर की क्योंकि एक्ट्रेस में पर्सनैलिटी और टैलेंट काफी अलग है।

Exit mobile version