Kya Khoob Lagti Ho Web Series on ULLU: जेठ के साथ जिनी जैज (Jinnie Jazz) आखिर किस हद को पार कर जाएंगी। मेकर्स की तरफ से फैंस को तोहफा मिला है क्योंकि ‘क्या खूब लगती हो‘ (Kya Khoob Lagti Ho) पार्ट 2 को जारी किया गया है। कहने में दो राय नहीं है कि पहले से ज्यादा जिनी बोल्ड हो गई है और रिश्तो की मर्यादाएं लांघती हुई दिखाई देती हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि जिनी जैज और सारिका सालुंखे की वेब सीरीज ‘क्या खूब लगती हो’ को देखने से पहले आपको अकेले रहने की जरूरत है।
Kya Khoob Lagti Ho Web Series on ULLU की कहानी में Jinnie Jazz ने मचा दी तबाही
जहां तक बात करें इस वेब सीरीज की तो ‘क्या खूब लगती हो पार्ट 2’ में यह दिखाया गया है कि कैसे जिनी अपने जेठ के करीब आने के लिए हर हद पार कर देती है। वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन सारिका सालुंखे देवर के करीब रहती है। रिश्तो की मर्यादाएं पार कर बोल्ड सीन से आग लगा रही है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि हर एक सीन काफी बोल्ड है।
Kya Khoob Lagti Ho Web Series on ULLU में रिश्तों के बीच हदें हुई पार
बात करें Kya Khoob Lagti Ho Web Series की तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह काफी बोल्ड है और इसमें रिश्तों की मर्यादाएं एक बार फिर पार होती हुई नजर आती है। हालांकि उल्लू की वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है और एक से बढ़कर एक वेब सीरीज उल्लू प्लेटफार्म पर मौजूद है। कहने में दो राय नहीं है कि जिनी इस सीरीज में जिस तरह से तबाही मचा रही है उसे देखने के बाद फैंस के पसीने छूट जाएंगे।
Kya Khoob Lagti Ho Web Series on ULLU में है काफी ट्विस्ट
छोटे भाई की मौत का जाल बुनने के बाद खुद उसकी पत्नी के साथ जेठ शादी कर लेता है।आप भी इस वेब सीरीज को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप उल्लू इस सीरीज के चार एपिसोड को स्ट्रीम कर सकते हैं जो वाकई काफी खतरनाक है। इस वेब सीरीज में आखिर अंत क्या होता है इसे देखने के लिए आपको सीरीज देखने की जरूरत है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।