Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 नया प्रोमो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां सितारों की जमघट नजर आने वाली है। शो के 50 एपिसोड पूरे होने पर ईशा मालवीय, डीजे चेतस तक इसमें खास तड़का लगाने वाले हैं। Laughter Chefs 2 का नया प्रोमो वाकई काफी मजेदार है जहां Rubina Dilaik ब्लैक श्रीवल्ली बनी हुई नजर आ रही है तो ऐसे में Isha Malviya और अभिषेक कुमार भी चर्चा में आ गए। Abhishek Kumar और ईशा मालवीय के साथ समर्थ जुरैल की मुलाकात काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि ये पहले डेट कर चुके हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।
ईशा मालवीय के अलावा Rubina Dilaik ने लगाया तड़का
लाफ्टर शेफ्स 2 प्रोमो की बात करें तो उसमें डीजे चेतस, Isha Malviya, श्रद्धा आर्या जैसे कई चेहरे दिखे। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक नकली अल्लू अर्जुन के लिए श्रीवल्ली बनी हुई नजर आई। नकली सलमान खान को भी देखा गया जो Laughter Chefs 2 Promo में खास ट्विस्ट देते हुए दिखे हैं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक खूब मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीवल्ली बनी हुई Rubina Dilaik काफी खुश दिख रही है लेकिन ट्विस्ट तो तब आता है जब प्रोमो में ईशा मालवीय की एंट्री होती है। लाफ्टर शेफ्स 2 वीडियो देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
Laughter Chefs 2 में Isha Malviya और Abhishek Kumar की मुलाकात ने मचाई सनसनी
ईशा मालवीय लाफ्टर शेफ्स 2 में एंट्री के बाद हर किसी से काफी प्यार से मिलती है। इस दौरान अंकिता लोखंडे के साथ भी उनकी खास बॉन्डिंग दिखी जो पहले बिग बॉस 17 में देखा गया था। ऐसे में दोनों की मुलाकात काफी खास रही है वहीं अभिषेक कुमार से Isha Malviya गले मिलकर मुलाकात करती हैं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड को भी बड़े प्यार से एक्ट्रेस गले मिलते हुए नजर आती है। सोशल मीडिया पर Laughter Chefs 2 के इस वीडियो ने हलचल मचा दी है। निश्चित तौर पर 50वें एपिसोड को देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें मस्ती और एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहेगी।