Home मनोरंजन Laughter Chefs: Rubina Dilaik के इंग्लिश ने छुड़ाए Samarth और Abhishek के...

Laughter Chefs: Rubina Dilaik के इंग्लिश ने छुड़ाए Samarth और Abhishek के पसीने! कुकिंग सेट पर दूध ने मचाया बवाल

Laughter Chefs: रूबीना दिलैक की इंग्लिश ने सामर्थ और अभिषेक के उड़ाए होश। लाफ्टर शेफस् के सीज़न में हर रोज़ ऑन हो रहा है मस्ती मोड।

Laughter Chefs
Laughter Chefs, Rubina Dilaik

Laughter Chefs: लाफ्टर सेफस् के नए सीज़न में रोज नया बवाल मच रहा है। सेट पर सितारों की मस्ती देख लोग हँसी से लोट पोट हो रहे है। वही इसी बीच Rubina Dilaik की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में Samarth और अभिषेक के क्रेजी अंदाज़ ने फैन्स के मजे को डबल कर दिया है। लाफ्टर शेफस् के नए वीडियो में रूबीना दिलैक सामर्थ और Abhishek को इंग्लिश समझाती नज़र आ रही है। इसी दौरान तीनो को बीच मस्ती चल रही होती है। आइए एक नज़र डालते है।

Laughter Chefs के नए सीज़न में हो रहे है खूब कारनामे

दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कलर्स टीवी ने अपने शो लाफ्टर शेफ्स के कुछ वीडियो को साझा किया रहै। वीडियो में Rubina Dilaik, सामर्थ और अभिषेक आपस में मज़ा कर रहे होते है। इसी बीच रूबीना दिलैक अभिषेक और सामर्थ को दूध की एक रेसिपी बता रही होती है। उसी दौरान रूबीना ने इंग्लिश में कुछ शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद Abhishek ये कहते हुए सुनाई देते है कि हिन्दी में बोलो। जिसके बाद Samarth ये कहते है कि मुझे समझ आती है। और Laughter Chefs के सेट पर तीनो के बीच हँसी मज़ाक शुरू हो जाता है।

Watch This Video

Rubina Dilaik के साथ साथ ये भी आ रहे है नज़र

बता दे कि आए दिन लाफ्टर शेफस् के नए सीज़न के शुरुआत से ही सेट से अलग अलग वीडियोज़ सामने आ रहे है। शो से जुड़े सभी वीडियो को देख फैन्स खूब हँसते नज़र आ रहे है। बता दे कि इससे पहले लाफ्टर शेफस् के पहले सीज़न को भी फैन्स के तरफ से खूब प्यार मिल था। जिसके बाद इसके दूसरे सीज़न को शुरु किया गया। अब शो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लाफ्टर शेफस् के दूसरे सीज़न को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि शो में Rubina Dilaik के अलावा अंकिता लोखांडे भी नज़र आ रही है।

Exit mobile version