Home मनोरंजन Laughter Chefs Season 2: Final डिश बनाने में सबकी निकली चीख, थक...

Laughter Chefs Season 2: Final डिश बनाने में सबकी निकली चीख, थक हार कर चूर हुए Abhishek Kumar को आई नानी याद

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में आखिरी डिश बनाने के लिए कंटेस्टेंट को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसे में सब की चीख सुनाई दे सकती है। आइए देखते हैं मजेदार वीडियो जिसमें अभिषेक कुमार थककर चूर हैं।

Laughter Chefs Season 2
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Laughter Chefs Season 2

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 अंतिम पड़ाव पर है और आज फाइनल पार्टी के बाद शो के विनर का नाम सामने आ जाएगा। जहां कुछ रिपोर्ट में एल्विश यादव और करण कुंद्रा को विनर बताया जा रहा है तो कुछ अफवाहों की माने तो शो के विनर रीम शेख अली गोनी हैं। आखिर कौन होने वाले हैं विनर इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है लेकिन इस सब के बीच फाइनल डिश बनाने में Abhishek Kumar की हवा टाइट होती हुई नजर आ रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। Laughter Chefs Season 2 वीडियो देखने के बाद इतना तय है कि फाइनल डिश काफी मजेदार होने वाला है।

चीख से लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में हुआ हंगामा

Laughter Chefs Season 2 फाइनल के इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैपश्न में लिखा, “फाइनल डिश ने मचा दिया है बवाल अब कौन बनाएगा इसको कमाल।” लाफ्टर शेफ्स फाइनल ग्रैंड पार्टी आज रात 9:30 बजे। जहां आप देख सकते हैं कि करण कुंद्रा और एल्विश यादव के अलावा भारती सिंह, रीम शेख और कश्मीरा शाह ही नहीं समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार भी फाइनल डिश बनाने में चीखने पर मजबूर नजर आ रहे हैं। समर्थ जोर लगाते हुए इस डिश को बनाने की कोशिश में तो अभिषेक कुमार थककर कहते हैं, “मैं थक गया हूं यार अब तू देख ले।”

Laughter Chefs Season 2 में फाइनल तड़का देखने के लिए हो जाएं तैयार

Abhishek Kumar अपने पार्टनर समर्थ जुरेल से लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में डिश बनाने के लिए कहते हैं लेकिन पूरे प्रोमो वीडियो में सिर्फ चीख सुनाई देती है। वहीं भारती सिंह कहती नजर आती है कि ऐसा लग रहा है जैसे हाथी का दूध निकाल रही हूं। वीडियो देखकर यह तो तय है कि फाइनल में हंसी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है और इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं। Laughter Chefs Season 2 भले खत्म होने की कगार पर है लेकिन फैंस के बीच इसकी एक गजब पापुलैरिटी है।

Exit mobile version