Linger Aafat Song Out: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। वही, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में काफी ज्यादा बज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वही इस फिल्म का नया गाना आफत रिलीज हो चुका है। इस गाने में विजय और अनन्या जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने पर लगातार यूट्यूब पर व्यूज पढ़ रहे हैं।
फैंस कर रहे थे गाने का बेसर्बी से इंतजार
गाने का फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे और गाना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है मिनटों में इस गाने पर लाखों व्यूज पहुंच चुके हैं और दोनों का डांस मूव्स दर्शक खूब नोटिस कर रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक के साथ डांस मूव्स जबरदस्त मैच हो रहा है। गाने की शुरुआत में दोनों बीच में नजर आ रहे हैं और पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, वीडियो में दोनों कलाकार कई आउटफिट में कहर ढा रहे हैं। इस गाने को म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया साथ उन्होंने जायरा खान के साथ मिलकर गाया भी है। वहीं गाने के बोल रश्मि विर्ग ने लिखे हैं।
ये भी पढ़ें: अरबाज खान कई फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
25 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज
इस फिल्म से विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है वहीं, अनन्या फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। ये फिल्म 25 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज होगी। फिल्म को डायरेक्ट पुरी जगन्नाथ ने किया है। जबकि करण जौहर और चार्मी कौर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा मरकंद दशपांडे, राम्या कृष्णन, माइक टायसन और रोनित रॉय जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के निगम स्कूलों में लागू हुआ पीरियड सिस्टम, अब हर विषय के लिए होगा अलग टीचर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।