Home मनोरंजन Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: 80 करोड़...

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: 80 करोड़ के बाद Ashwin Kumar ने हिलाई Pawan Kalyan की बादशाहत, कमाई में Saiyaara भी निकली फुस्स

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा के साथ हरि हर वीरा मल्लू की तकरार के बीच सैयारा भी कमतर पड़ती हुई नजर आ रही है जानिए कैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल।

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection
Photo Credit- Google Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: एक के बाद एक फिल्म में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन कुछ ऐसे भी नाम है जो लोगों के जुबान पर चढ़ गई है और इनमें से एक है महावतार नरसिम्हा जिसकी भिड़ंत पहले पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू से हुई। शुरुआत में ऐसा देखा जा रहा था कि Pawan Kalyan का जलवा ज्यादा देखने को मिल रहा है लेकिन एक बार Ashwin Kumar की महावतार नरसिम्हा ने अपनी धाक जमानी शुरू कर दी और इसके आगे अहान पांडे की Saiyaara की भी बोलती बंद होने लगी। इस सब के बीच आइए जानते हैं Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection का हाल क्या है।

महावतार नरसिम्हा ने हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को दी पटखनी

अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अपनी कमाई से सातवें दिन भी इस बात को साबित कर दिया कि फिलहाल वह इंडस्ट्री में सबसे ऊपर हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 7वें दिन यानी गुरुवार को 7.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही भारत में इसकी कुल कमाई 44.75 करोड़ रुपए हो गई है। महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पवन कल्याण यहां गायब दिखाई दे रहे हैं।

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection में Pawan Kalyan पड़े कमतर

जहां तक बात करें पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ नरगिस फाखरी की कृष निर्देशित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 8वें दिन पर फिल्म ने सिर्फ 0.35 करोड़ रुपए छापे हैं। हालांकि यह अर्ली रिपोर्ट है जिसमें थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है। 80 करोड़ भारत में कमाने वाली हरि हर वीरा मल्लू पर महावतार नरसिम्हा पर रोक लगा दी है।

Saiyaara की भी हुई महावतार नरसिम्हा के सामने बोलती बंद

महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दोनों ही फिल्मों के साथ सैयारा का धूम भी देखा जा रहा है। जहां इसे रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन 14वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई 6.5 करोड़ रुपए पर आ गई है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि महावतार नरसिम्हा क्या कमाल दिखाती है।

Exit mobile version