Home मनोरंजन खुद को ईशारों-ईशारों में Malaika Arora ने कहा ‘Fabulous’, संभलकर देखें स्विमसूट...

खुद को ईशारों-ईशारों में Malaika Arora ने कहा ‘Fabulous’, संभलकर देखें स्विमसूट में लेटेस्ट फोटोज

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा है जहां वह सेल्फ टाइम को एंजॉय करती हुई नजर आई। इस दौरान अपनी तारीफ खुद से करती दिखीं। आइए देखते हैं लेटेस्ट पोस्ट।

Malaika Arora
Photo Credit- Instagram Grab From Malaika Arora

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा 50 की भले ही हो गई हो लेकिन उन्हें देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाज लगाना वाकई मुश्किल होता है। ऐसे में खुद ही इशारों इशारों में अपने आप को Fabulous कह दिया है। एक्ट्रेस ने स्विमसूट में भी अपनी तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही एक पोस्ट में कुछ ऐसा कहा जो उनके बेबाकपन को दिखाने के लिए काफी है। Malaika Arora की यह खूबसूरत तस्वीर उनके फैंस के लिए निश्चित तौर पर तोहफे से कम नहीं है। आईए देखते हैं फोटोज और क्या कह रही हैं हसीना।

हर तस्वीर मलाइका अरोड़ा की अलग कहानी को करती है बयां

दरअसल Malaika Arora ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ-साथ कुछ कोटेशन भी शेयर करती हुई नजर आई। उन्होंने लिखा, “मुझे मैं ज्यादा पसंद हूं।” जहां पहली तस्वीर में वह ब्लैक एंड व्हाइट स्विम सूट में नजर आ रही है तो दूसरी तस्वीर में एक खूबसूरत फूल की फोटो शेयर करती हुई दिखी। तीसरे पोस्ट की बात करें तो इसमें लिखा गया कि 50 की उम्र में फेबुलस और यह खूबसूरत है। इस दौरान मलाइका हर उम्र की महिला की खासियत बताती हुई दिखी। फूड्स और मलाइका अरोड़ा की मस्ती देख इतना तो तय है कि वह सेल्फ टाइम को एंजॉय कर रही है।

Malaika Arora ने खुद को कहा Fabulous तो क्रेजी हुए फैंस

मलाइका अरोड़ा फैंस को इन तस्वीरों से चौंका गई और सोशल मीडिया पर वह सुर्खियों में आ गई है। पूल के पास बैठी मलाइका बैकलेस स्विमसूट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही है और उन्हें देखकर शायद ही कोई कह सके कि वह 50 की है। हर बार फिटनेस और फैशन से टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस के अंदाज का वाकई कोई जवाब नहीं है। ऐसे में अपने आप को फेबुलस कहकर Malaika Arora ने लोगों का दिल जीत लिया। तस्वीरों को 67000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल रेमो डिसूजा के साथ हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को लेकर मलाइका अरोड़ा चर्चा में है।

Exit mobile version