Home मनोरंजन योगा क्लास के बाहर पेट डॉग पर प्यार लुटाती दिखी Malaika Arora,...

योगा क्लास के बाहर पेट डॉग पर प्यार लुटाती दिखी Malaika Arora, वीडियो हुआ वायरल

0
malaika arora

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह जब भी कैमरे पर दिखती है तो ट्रेंड में आना लाजमी है। इस बीच एक बार फिर उन्हें योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया और इस दौरान वह ट्रेंडी जिम वेयर में नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो इस वीडियो में आप देख सकते हैं योगा के बाहर तक वह अपने पेट डॉग के साथ भी नज़र आई। वहीं कार से उतरने के बाद वह मलाइका जिस अंदाज में मीडिया से मिलती है लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं हर बार की तरह मलाइका योगा क्लास के बाहर जाकर एक बार फिर पीछे मुड़कर पोज देती हैं।

Exit mobile version