Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा वह नाम जो सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल लाइफ की झलकियां अक्सर शेयर करती है और चर्चा में आ जाती है। वहीं इस सब के बीच जबरदस्त तोहफा देती हुई Malaika Arora नजर आ रही है और Italy के एक खूबसूरत शहर Florence में होलीडे को एंजॉय करने के लिए पहुंची है। इस बात की गवाही उनकी झलकियां दे रही है जो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रही है। यह निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले के लिए काफी खास है क्योंकि वहां से एक के बाद एक झलक लोगों को दिखाती नजर आ रही है। आइए देखते हैं इन तस्वीरों को।
अदाओं से रिझाना बखूबी जानती है मलाइका अरोड़ा

दरअसल इंस्टाग्राम स्टोरी से Malaika Arora ने अपनी अलग झलकियां शेयर करते हुए यह बता दिया कि वह इटली के फ्लोरेंस में फिलहाल एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने होटल की तमाम झलकियां दिखाई है और इसके साथ ही ड्रिंक से लेकर ब्रेकफास्ट को वह इंजॉय करती हुई नजर आ रही है। यही वजह है कि एक के बाद एक झलक दिखाकर लोगों को दीवाना बना रही है। जहां तक एक फोटो की बात करें तो होटल के अंदर कॉटन डेनिम को ऑर्ड सेट को फ्लॉन्ट करती दिख रही है इसके साथ ही गॉगल्स स्टाइल करती नजर आई।
Malaika Arora हर झलक में दे रही किलर वाइब
मलाइका अरोड़ा ने ब्रेकफास्ट की तस्वीरें शेयर की तो एक फोटो में वह हाथ में गिलास लेकर कहर बरपाती हुई नजर आ रही है उसके साथ ही फोटो शेयर करते हुए लिखा यह नजारा। इन तस्वीरों को देखने के बाद इतना तो तय है कि Malaika Arora की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है और वह अपने फैशन से हर बार लाइमलाइट को बटोरना बखूबी जानती है। 50 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती है और फिल्हाल उनका Italyवेकेशन चर्चा में है।