Malaika Arora: जब मलाइका अरोड़ा की बात होती है तो निश्चित तौर पर उनका कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस हमेशा टॉक ऑफ़ द टाउन है। वह कॉन्फिडेंस के साथ हर ड्रेस को कैरी करती है। उन्हें पता है कि Stretch Mark की वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। इस सब के बीच न्यूयॉर्क से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन इसे देखने के बाद अब यूजर्स को भी को सेल्फ कॉन्फिडेंस आ गया है। दरअसल Malaika Arora की इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने कुछ ऐसा लिखा जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। यह उन हेटर्स के लिए मुंहतोड़ जवाब है जो मलाइका अरोड़ा को लेकर बात बनाते हैं।
बढ़ती उम्र में भी Malaika Arora फैशन से रहती है अप टू डेट
मलाइका अरोड़ा की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “न्यूयॉर्क।” एक से बढ़कर एक खूबसूरत झलकियां, फूड्स और नेचर लव दिखाती हुई इस हसीना ने फैंस को दीवाना बना दिया। यूजर्स इसे देखकर वाह कहते हुए दिखे हैं। Malaika Arora हर तस्वीर में फैंस का दिल जीत रही है। जहां पहली तस्वीर में वह डीप नेकलाइन हॉल्टर स्टाइल में रेड ड्रेस को कैरी करती दिखी है और उनके ग्लैमर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इसके अलावा भी उन्होंने कई झलकियां शेयर की है।
मलाइका अरोड़ा के कॉन्फिडेंस को देख यूजर ने कहीं ये बात

लोगों की निगाहें तो Malaika Arora की एक तस्वीर पर अटक गई जहां वह क्रॉप टॉप और जैकेट के साथ Stretch Mark को फ्लॉन्ट करती नजर आई। इसे देखकर लोग नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और एक यूजर ने लिखा, “स्ट्रेच मार्क दिख रहा है बॉडी में।” एक ने कहा अगर मलाइका स्ट्रेच मार्क को दिखाने में शर्म नहीं करती तो हम क्यों करें।” तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा लाइफ मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा अक्सर चर्चा में बनी रहती है और फैंस का दिल जीतना भी जानती है। हिप हॉप सीजन 2 में फिलहाल जज के तौर पर वह हर दिन लाइमलाइट बटोर रही है।