Home मनोरंजन Met Gala 2025: वेडिंग ड्रेस के बाद मनीष मल्होत्रा आउटफिट में जलवा...

Met Gala 2025: वेडिंग ड्रेस के बाद मनीष मल्होत्रा आउटफिट में जलवा बिखेरेगी प्रेगनेंट Kiara Advani, Shah Rukh Khan फैंस को भी मिलेगा सरप्राइज

Met Gala 2025: कियारा आडवाणी से लेकर शाहरुख खान तक मेट गाला 2025 में जलवा दिखाने वाले हैं और ऐसे में वेडिंग आउटफिट के बाद कियारा आडवाणी मैटरनिटी लुक से भी मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में चार चांद लगा सकती है। आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट्स में जो फिलहाल चर्चा में है।

0
Met Gala 2025
Photo Credit- Google Met Gala 2025

Met Gala 2025: मेट गाला 2025 फैशन इंडस्ट्री की हॉलीवुड में सबसे बड़ी रात और इस बार यह खास होने वाला है क्योंकि किंग खान से लेकर कियारा आडवाणी तक का नाम सामने आ रहा है। ये Met Gala रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिलजीत दोसांझ प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के नाम भी लिस्ट में हैं लेकिन कहीं ना कहीं कियारा और शाहरुख खान ऑन टॉप बने हुए है। दोनों का ही मेट गाला डेब्यू है तो ऐसे में वह इस स्पेशल नाइट में क्या तड़का लगाने वाले हैं इस पर लोगों की नजरे रहेंगी। मनीष मल्होत्रा की दुल्हन बनने वाली Kiara Advani को लेकर आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।

कियारा आडवाणी का दिखेगा Met Gala 2025 पर मैटरनिटी लुक

Kiara Advani फिलहाल प्रेगनेंसी फेस को एंजॉय कर रही है और मेट गाला 2025 में मैटरनिटी लुक को लेकर सुर्खियां बटोर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो मनीष मल्होत्रा के आउटपुट में वह इस नाइट में चार चांद लगाने वाली है। हालांकि उनके ड्रीमी लुक को देखने के लिए निश्चित तौर पर लोगों की एक गजब एक्साइटमेंट नजर आ रही है। जल्द ही मां बनने वाली कियारा आडवाणी और मनीष मल्होत्रा का रिश्ता काफी खास है। वेडिंग डे पर कियारा आडवाणी मनीष मल्होत्रा की ज्वेलरी और ड्रेस में नजर आई थी। वहीं अब Met Gala Debut में भी उन्होंने अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा को ही चुना है।

Met Gala 2025 में Shah Rukh Khan को लेकर क्या है फैंस के लिए खास

मेट गाला 2025 इसलिए भी खास है क्योंकि कार्पेट पर नजर आ सकती है। किंग खान जो निश्चित तौर पर लोगों के दिलों दिमाग पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक सब्यसाची की ड्रेस में किंग एक्टर नजर आ सकते हैं। ऐसे में उन्हें इस बार मेट गाला डेब्यू में देखना निश्चित तौर पर हर उस फैन के लिए खास होने वाला है जो उन्हें प्यार करते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि शाहरुख खान के स्टाइल का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह Met Gala 2025 में क्या रंग जमाते हैं इस पर नज़रें बनी रहेगी।

गौरतलब है कि मेट गाला 2025 5 मई को है आप न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम में है जहां बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।

Exit mobile version