Home मनोरंजन Mirzapur वाले मुन्ना भैया की ऑन स्क्रीन बीवी Isha Talwar का हैरतअंगेज...

Mirzapur वाले मुन्ना भैया की ऑन स्क्रीन बीवी Isha Talwar का हैरतअंगेज खुलासा, फेमस कास्टिंग डायरेक्टर Shanoo Sharma पर लगाया गंभीर आरोप

Isha Talwar ने फेमस कास्टिंग डायरेक्टर Shanoo Sharma पर आरोप लगाया है कि, एक्टिंग के नाम पर उनसे अजीब तरह का काम करने को बोला गया था। उन्होंने अपनी जिंदगी का एक हैरतअंगेज खुलासा किया है।

Isha Talwar : Picture Credit: Google

Isha Talwar : फेमस Web Series Mirzapur सीजन 2 में मुन्ना भैया की ऑन स्क्रीन पत्नी बनी ईशा तलवार ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर Shanoo Sharma पर गंभीर आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो बता रही हैं कि, किस तरह से उन्हें भीड़ के सामने जबरन रोने को कहा गया? ऑडिशन के नाम पर उन्हें असहज करने की कोशिश की गई है।

Isha Talwar ने कास्टिंग डायरेक्टर Shanoo Sharma पर लगाए आरोप

ईशा तलवार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा ,”मैं समझ नहीं पा रही थी कि एक बड़ी कास्टिंग डायरेक्टर Shanoo Sharma को एक नई लड़की को इस स्थिति से क्यों गुज़रना पड़ा… यह ठीक नहीं है कि एक अभिनेता को ऑडिशन देने के लिए एक अच्छा कास्टिंग ऑफिस स्पेस दिया जाए… या यदि आप एक वास्तविक स्थान पर काम करना चाहते हैं, तो एक जगह किराए पर लें, उसका भुगतान करें और ऑडिशन दें! खैर, यह कहानी एक दशक बाद सभी नए लोगों के लिए रख रही हूँ ताकि आप यह बता सकें कि कोई दबाव महसूस न करें… मुझे याद है कि मैंने कहा था कि मैं यह नहीं कर सकती, और निश्चित रूप से, मुझे रोल नहीं मिला… लेकिन कम से कम मैंने उस अजीब डिमांड के आगे घुटने नहीं टेके और एक रोल के लिए रेस्तरां में भीड़ के सामने रोई नहीं!!!!!”

Picture Credit: इंस्टाग्राम

हालाँकि उन्हें यह रोल नहीं मिली, लेकिन अब वह नए लोगों को यह याद दिलाने के लिए खुलकर बोल रही हैं कि वे किसी भी गलत काम को करने के लिए दबाव में न आएँ।” इस मामले पर Shanoo Sharma का अभई तक कोई भई बयान नहीं आया है। आपको बता दें, Isha Talwar ने Mirzapur Season 2 से पहले Thattathin Marayathu , Article 15 जैसी फिल्मों में काम किया है। वो अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

Shanoo Sharma कौन हैं?

शानू शर्मा बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। वो YRF Casting Director हैं। उन्होंने सैयारा में Aahan Panday और Aneet Padda से लेकर Ranveer Singh , Anushka Sharma,Vaani Kapoor और Arjun Kapoor जैसे स्टार्स को लॉन्च किया है। शानू शर्मा ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। शानू यशराज बैनर के लिए काम करती हैं। शानू के लिए कहा जाता है वो एक्टर की खूबसूरती से ज्यादा उनकी एक्टिंग पर फोकस करती हैं। वो नए युवाओं को मौका देती है।


Exit mobile version