Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनMithai Wali Web Series On ULLU: Muskaan Agarwal को पति के क्लोज...

Mithai Wali Web Series On ULLU: Muskaan Agarwal को पति के क्लोज देख जल उठी माला! मिस्ट्री मैन की एंट्री से क्या बदल जाएगी जिंदगी

Date:

Related stories

Mithai Wali Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज को लोग काफी पसंद करते हैं और ऐसे में बीते दिन मिठाई वाली वेब सीरीज जारी किया गया था। इसके 3 एपिसोड को लोगों से खूब प्यार मिला। एक बार फिर प्रियंका चौरसिया की वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें बोल्डनेस की सभी हदें पार होती हुई नजर आ रही है। माला यानी मिठाई वाली इस बार मुस्कान अग्रवाल के पति को बहकाने के लिए आखिर किस हद को पार करने वाली है। आइए देखते हैं मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू पार्ट 2 के ट्रेलर में क्या दिखाया गया है और आखिर कब हो रही है यह वेब सीरीज रिलीज।

Muskaan Agarwal की Mithai Wali Web Series On ULLU में क्या दिखाया गया पार्ट 2 ट्रेलर में

Credit- ULLU

मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू पार्ट 2 के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि अलीशा अपने पति के साथ रोमांस फरमाने की कोशिश करती है। इस दौरान नौकरानी बनी मिठाई वाली यानी प्रियंका चौरसिया उनमें खलन डालने के लिए खुद को आग लगा देती है। वहीं बाद में दिखाया जाता है कि शहरी की पत्नी यानि Muskaan Agarwal को इस बात की खबर हो जाती है कि उसके पति और मिठाई वाली के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। शहरी का उसकी पत्नी के साथ तलाक हो जाता है और फिर वह प्रियंका चौरसिया के क्लोज हो जाता है। इस Web Series में ट्विस्ट तब आता है जब एक और मिस्ट्री मैन की एंट्री होती है जो शहरी से बताता है कि वह माला यानी प्रियंका चौरसिया का पति है।

कब होने वाली है रिलीज Muskaan Agarwal की Mithai Wali Web Series On ULLU

अब ऐसे में मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू पार्ट 2 में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन है वह मिस्ट्री मैन जो खुद को माला का पति बता रहा है। क्या वाकई माला पहले से शादीशुदा है। माला के किरदार में Ullu Web Series में प्रियंका चौरसिया नजर आ रही है जो मिठाई वाली बनकर सभी को घायल कर रही है। वहीं मुस्कान अग्रवाल अलीशा के किरदार में दिखाई दे रही है जो शहरी की बीवी बनी है। बात करें मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू के दूसरे पार्ट की तो यह 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

अगर आप भी इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे तो आप इस ट्रेलर को एंजॉय कर सकते हैं जिसके बाद निश्चित तौर पर आप अपकमिंग ट्विस्ट के लिए क्रेज़ी हो जाएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories