Mithai Wali Web Series On ULLU: आजकल के दौर में बोल्ड कंटेंट को लेकर लोगों के बीच डिमांड को देखते हुए उल्लू प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक कहानी लाई जाती है। ऐसे में एक बार फिर नई वेब सीरीज जारी किया गया है। हम बात करते हैं ‘मिठाई वाली’ Web Series की जो वाकई काफी बोल्ड है। मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू देखने के बाद आप बोल्डनेस देख हैरान रह जाएंगे जिसमें हर हद होती हुई दिखी। है हमेशा की तरह Mithaai Wali भी एक बोल्ड वेब सीरीज है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
Priyanka Chaurasia की Mithai Wali Web Series On ULLU की बोल्ड कहानी है प्यार और विश्वासघात की
Credit- ULLU
मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू की बात करें तो इसकी कहानी एक मिठाई वाली यानी माला के आसपास घूमती है जिसे शहर से आए एक इंजीनियर से प्यार हो जाता है। इस दौरान उसे इस बात की खबर नहीं होती है कि वह पहले से शादीशुदा है। शहरी आदित्य के अच्छे बर्ताव से प्रभावित होकर माला उसके साथ हर हदें पार कर देती है लेकिन जब उसकी पत्नी अलीशा की एंट्री होती है तो कई खुलासे होते हैं। अब ऐसे में क्या होने वाला है माला की जिंदगी में जब वह प्यार और विश्वासघात के बीच फंसी हुई नजर आएगी। क्या शहरी अपनी पत्नी के सामने माला संग रिश्ते को कबूल करेगा इस सबके लिए आपको इस Ullu Web Series को देखने की जरूरत है।
Priyanka Chaurasia की Mithai Wali Web Series On ULLU में ये एक्ट्रेस भी आई नजर
‘मिठाई वाली वेब सीरीज ऑन उल्लू’ में माला के किरदार में प्रियंका चौरसिया नजर आ रही है तो मुस्कान अग्रवाल अलीशा बनी हुई है। इस Ullu Web Series के तीन एपिसोड उल्लू पर स्ट्रीम किए गए हैं जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज को जारी करते हुए लिखा गया, “हुस्न का सैलाब है वो, नादान साइने दिलों का ख्वाब है वो, उसकी आंखों से रूह में उतर गया कोई, इश्क इस कदर मतवाला हुआ कि यार को पाने के लिए रब से सबसे लड़ गया कोई।”
अगर आप कोई अलग लव स्टोरी देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो आप इस वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं। मिठाई वाली वेब सीरीज में बोल्ड सींस की कोई कमी नहीं है।