Home मनोरंजन Saiyaara में Ahaan Panday और Aneet Padda की केमिस्ट्री के कायल हैं...

Saiyaara में Ahaan Panday और Aneet Padda की केमिस्ट्री के कायल हैं Mohit Suri, जानिए किस खासियत की वजह से लोग हो रहे क्रेजी

Mohit Suri: अहान पांडे और अनीत पड्डा को लेकर मोहित सूरी ने कुछ ऐसा कहा जो उनके फैंस को क्रेजी बना सकता है। दरअसल उनके बीच की केमिस्ट्री यूं ही नहीं खास थी। आइए जानते हैं डायरेक्टर ने किस खासियत के बारे में खुलासा किया।

Mohit Suri
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Mohit Suri

Mohit Suri: सैयारा फिल्म का क्रेज फिलहाल यंग लोगों के बीच काफी देखा जा रहा है और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।लेकिन इस सब के पीछे कहीं ना कहीं अहान पांडे और Aneet Padda की एक्टिंग के अलावा मोहित सूरी का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली। उनकी फिल्म की खासियत है कि वहां दो लोगों यानी एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में एक गजब केमिस्ट्री दिखाई जाती है। Saiyaara के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है लेकिन आखिर किस खासियत की वजह से Ahaan Panday और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री सबसे खास है और यह Mohit Suri को भी पसंद आ रही है।

Mohit Suri ने कहा केमिस्ट्री दिखाना होता है मुश्किल

Credit- Bollywood Hungama

सैयारा रिलीज होने से पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा जाता है कि आपकी फिल्मों में किरदारों के बीच हमेशा एक अच्छी केमिस्ट्री होती है। यहां दो लोग हैं जो एक दूसरे को नहीं जानते हैं जो आपके सामने आते हैं और मिलते हैं फिर आप कैसे आगे बढ़ते हैं कि लव स्टोरी होनी चाहिए। Mohit Suri कहते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है कुछ भी आपको सेट के लिए तैयार करता है। आप जानते हैं कि यह खेलने और फिर मैदान में जाने और बात कभी आईपीएल में क्रिकेट खेलने या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने जैसा है। वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि केमिस्ट्री के लिए एज गैप जरूरी नहीं है।

Saiyaara में अहान पांडे और Aneet Padda की केमिस्ट्री में क्या रहा खास

मोहित सूरी ने कहा कि एज गैप काफी नहीं होता है। अगर दो लोगों के बीच में केमिस्ट्री देखना है तो हम फ्लो के साथ आगे जाते हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन दोनों के बीच सिर्फ उम्र का अंतर मददगार नहीं रहा। सबसे ज्यादा मददगार रहा वह है कि एक अगर गड़बड़ करता था तो दूसरा उसकी मदद करता था। यह सबसे क्यूट था। सभी पात्रों के साथ ऐसा ही था। Mohit Suri ने बताया कि मैंने Ahaan Panday से कहा कि हम जाते हैं कि हम एक वर्कशॉप करते हैं कैरेक्टर्स प्रोफेशन नहीं होते हैं जिन्हें निभाते हैं वह उसे जीवंत बनाता है। मोहित सूरी ने अनीत पड्डा और अहान पांडे की केमिस्ट्री को अलग बताया।

अहान पांडे और Aneet Padda की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 18 जुलाई को रिलीज होने के बाद यह कई रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है।

Exit mobile version