Monalisa Birthday: सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि टीवी, बॉलीवुड और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में अपनी कला और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी मोनालिसा को किसी भी परिचय की कोई जरुरत नहीं है। आज मोनालिसा अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। अपना 40वां जन्मदिन मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक खास अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि उनका यह 40वां बर्थडे सच में बहुत स्पेशल होने वाला है।
मोनालिसा ने रोमांटिक तस्वीरें की शेयर
एक्ट्रेस ने खूबसूरत वादियों से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मोनालिसा ने कैप्शन लिखा कि “जब आपका जन्मदिन सुपर स्पेशल हो।” तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ने रेड शार्ट ड्रेस पहन रखी है जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं ब्लैक शॉर्ट्स में विक्रांत भी कुछ कम नजर नहीं आ रहे हैं। फोटो में दोनों को एक दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है।
50 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम
मोनालिसा के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने एक ऐसा वक्त भी देखा जब उन्हें एक रेस्तरां में 120 रूपये की नौकरी तक करनी पड़ी थी। 21 नवंबर,1982 में कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी अंतरा बिस्वास आज मोनालिसा बनकर करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। मोनालिसा ने अपने अब तक के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। विक्रांत के साथ उनकी मोहब्बत की दास्तान बिग बॉस 10 के सेट से शुरू हुई थी। जानकारी के लिए बता दे कि मोनालिसा अपनी एक फिल्म के लिए 7–10 लाख रूपये चार्ज करती हैं। अभी मोनालिसा 18 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस बी-ग्रेड फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।