Home मनोरंजन Mouni Roy पर गर्मी आते ही चढ़ा खुमार! सिर्फ डोरी पर अटकी...

Mouni Roy पर गर्मी आते ही चढ़ा खुमार! सिर्फ डोरी पर अटकी ड्रेस में फ्लॉन्ट करती दिखीं स्लिम फिगर

Mouni Roy: मौनी रॉय एक बार फिर अपनी खूबसूरत झलक शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को जीत गई। कहने में कोई शक नहीं है कि समर सीजन में उनकी खूबसूरती एक बार फिर टॉक ऑफ़ द टाउन है।

Mouni Roy
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Mouni Roy

Mouni Roy: मौनी रॉय दिल की धड़कने बढ़ा देना बखूबी जानती है और उन्हें पता है कि किस तरह से अपने बेबाक पोज से लोगों की बोलती बंद कर सकती हैं। बहुत जल्द संजय दत्त के साथ द भूतनी‘ में नजर आने वाली है। मौनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर टॉप ऑफ द टाउन बन गई है क्योंकि उन्होंने वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये निश्चित तौर पर बेहद ग्लैमरस और फैंस को मदहोश बना देने के लिए काफी है। इन फोटोज में Mouni Roy डोरी पर अटकी ड्रेस में दिख रही है और उनके जबरदस्त लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

ग्लैमरस फोटोज देख दिल हार बैठेंगे The Bhootnii एक्ट्रेस मौनी रॉय के फैंस

बात करें Mouni Roy की इन तस्वीरों की तो द भूतनी एक्ट्रेस ने गर्मी शुरू होते ही एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज फैंस को दिखाती हुई नजर आई है। उन्होंने लिखा, ” हमारे साथ बैठ सकते हैं हम प्यार करने वाले और दयालु के साथ-साथ इंक्लूसिव भी हैं। बस हर समय खुश और चमकदार नहीं रहते हैं।” पहली तस्वीर में मौनी रॉय क्रॉप टॉप और व्हाइट प्लाजो में दिखी। एक और तस्वीर में वह नेट क्रॉप टॉप में राउंड हैट से अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को घायल कर रही है जो सिर्फ डोरी पर टिकी हुई है। कहने में कोई शक नहीं है कि उनका यह लुक लोगों को दीवाना बना रहा है।

Mouni Roy ग्लैमरस अटायर और स्टाइल को लेकर होती हैं टॉक ऑफ टाउन

मौनी रॉय की इन फोटोज को 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वह अपनी एक से बढ़कर एक स्टनिंग तस्वीर शेयर कर रही है। वेकेशन की ये फोटोज देख लोग प्यार लुटाने पर मजबूर हो गए हैं और फैंस भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि Mouni Roy अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अटायर को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर लोगों को खूबसूरत झलकियां शेयर करने में पीछे नहीं रहती हैं। यही वजह है कि फैंस भी उन्हें देखकर मदहोश हो जाते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय बहुत जल्द संजय दत्त के साथ द भूतनी में नजर आने वाली है जो 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है। इसके अलावा फिल्म में सनी सिंह, पलक तिवारी भी दिखाई देंगी।

Exit mobile version