Home मनोरंजन Mufasa The Lion King: क्या Mahesh Babu दे पाएंगे Shah Rukh Khan...

Mufasa The Lion King: क्या Mahesh Babu दे पाएंगे Shah Rukh Khan को मात? तेलुगु और हिंदी फैंस के बीच टक्कर देखना रहेगा दिलचस्प

Mufasa The Lion King: 'मुफासा द लायन किंग' फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर महेश बाबू और शाहरुख खान के फैंस में से कौन ज्यादा प्यार लुटाता है। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

0
Musafa The Lion King
Musafa The Lion King (Credit- Google)

Mufasa The Lion King: ‘मुफासा द लायन किंग’ (Mufasa The Lion King) का फैंस पिछले लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार 20 दिसंबर 2024 इसका इंतजार खत्म हो जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल की बेचैनी देखी जा रही है लेकिन अब यह देखना खास होने वाला है कि आखिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और महेश बाबू (Mahesh Babu) में से किसे मिलता है ज्यादा प्यार क्योंकि दोनों ही एक्टर्स ने इस फिल्म में आवाज दी है। मुफासा द लायन किंग को लेकर फैंस काफी क्रेज़ी है। इस सब के बीच महेश बाबू ने भी फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।

Mufasa The Lion King के लिए इंतजार में हैं Mahesh Babu और Shah Rukh Khan के फैंस

‘मुफासा द लायन किंग’ की बात करें तो यह अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हो रही है। एडवेंचर और एनीमेशन से भरपूर इस फिल्म को आखिर किस भाषा के ऑडियंस से ज्यादा प्यार मिलता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। जहां तेलुगू वर्जन को महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है तो हिंदी को शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान और आर्यन खान के साथ आवाज दी है। ऐसे में दोनों ही सुपरस्टार के फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।

आखिर कितनी हुई है Mufasa The Lion King टिकट बिक्री

पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म ने फर्स्ट डे नेशनल चैन में दिन के 12 बजे तक 35000 टिकट की बिक्री हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 60 से 70000 की टिकट बिक सकती है। जहां ‘द लायन किंग’ फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भारत में 11 करोड रुपए था तो वहीं ‘मुफासा द लायन किंग’ को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 8 से 9 करोड रुपए की कमाई कर सकती है। लेकिन फिलहाल फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा ताकि ये आंकड़े साफ हो सके।

Mufasa The Lion King को लेकर क्या बोले Mahesh Babu

‘मुफासा द लायन किंग’ फिल्म में अपनी आवाज देने को लेकर महेश बाबू काफी एक्साइटेड हैं और इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, “मुफासा को आवाज देना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। मुझे उम्मीद है कि आपको डिज्नी की मुफासा द लायन किंग देखने में वही आनंद आएगा जो मुझे आया।

Mufasa The Lion King में काम करना Shah Rukh Khan के लिए गर्व और खुशी की बात

वहीं ‘मुफासा द लायन किंग’ को लेकर शाहरुख खान ने कहा है कि “मुझे पता था कि मैं ही करूंगा और कौन करेगा क्योंकि यह हमारे परिवार की विरासत है और मेरी फैमिली में सब इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में आवाज देना शाहरुख के लिए गर्व और खुशी की बात है।”

Mufasa The Lion King क्या निकल पाएगी The Lion King से आगे

जहां तक बात करें ‘द लायन किंग’ की तो 2019 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था । भारत में फिल्म को काफी पसंद किया गया था और फिल्म की ओपनिंग डे का कलेक्शन 11.6 करोड रुपए रहा था। वहीं ओवरऑल कलेक्शन 158.40 करोड़ रुपए हुआ था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1575 मिलियन डॉलर की कमाई की थी तो इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 187 करोड रुपए रहा। ‘द लायन किंग’ को भी शाहरुख खान ने आर्यन खान के साथ डब किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version