Home मनोरंजन अरेस्ट फोटो वायरल होने के बीच Neha Kakkar के Moon Calling गाने...

अरेस्ट फोटो वायरल होने के बीच Neha Kakkar के Moon Calling गाने ने मचाई हलचल, फैंस बोले- ‘फुल वाइब है…’

Neha Kakkar: एक तरफ नेहा कक्कड़ अरेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है तो दूसरी तरफ उनका गाना मून कॉलिंग जारी किया गया है जिसे देखने के बाद फैंस की नजरें अटक चुकी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Brown Town Music

Neha Kakkar: अपनी सिंगिंग से हमेशा जादू चलाने वाली नेहा कक्कड़ लगातार ट्रेंड में बनी रहती है। कभी अपने गानों से तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर लेती है। वहीं बीते दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें Neha Kakkar की गिरफ्तारी को लेकर दावा किया गया। हालांकि इस सबसे हटके मून कॉलिंग गाने से सिंगर चर्चा में आ गई है। फैंस सिंगर को लेकर दीवानगी जाहिर करते हुए दिखे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि नेहा कक्कड़ का Moon Calling में अंदाज काबिले तारीफ है और वह पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर रही है।

Moon Calling Song में दिखा Neha Kakkar का जबरदस्त स्टाइलिश अंदाज

Photo Credit- Brown Town Music

नेहा कक्कड़ के ‘मून कॉलिंग’ गाने की बात करें तो इसे गुर सिद्धू के साथ उन्होंने आवाज दी है और इसमें एक से बढ़कर एक ग्लैमर अंदाज में सिंगर नजर आ रही है। गाने के लिरिक्स कप्तान के हैं तो Gur Sidhu का म्यूजिक जबरदस्त तड़का लगाने का काम कर रहा है। 3 मिनट 23 सेकंड के Moon Calling सॉन्ग में Neha Kakkar ना सिर्फ अपनी आवाज से बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज से भी फैंस के बीच हलचल मचाने में कामयाब रही है। हर बार की तरह एक बार फिर सिंगर अपनी आवाज और स्टाइल से सनसनी मचा रही है।

Moon Calling से पहले इस वजह से चर्चा में रही Neha Kakkar

जहां तक नेहा कक्कड़ की बात करें तो बीते दिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसे लेकर दावा किया जाने कि ट्रेडिंग घोटाले मामले में सिंगर की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि बाद में इस बात का खुलासा किया गया कि यह तस्वीर सिर्फ AI का इस्तेमाल करके गलत तरीके से सिंगर को बदनाम करने की कोशिश थी। Neha Kakkar की इस तस्वीर की सच्चाई की कोई भी पुष्टि नहीं की गई और वायरल फोटो में यह दिखाया गया कि वह पुलिस के साथ है और उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।

Neha Kakkar और Moon Calling को लेकर लोगों की बेताबी

इससे हटके नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग Moon Calling की बात करें तो इसे देखने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा फुल वाइब है नेहा तो एक ने कहा शाइनिंग नेहा। बाकी यूजर्स भी Neha Kakkar की मून कॉलिंग गाने को लेकर दीवानगी जाहिर करते दिखे हैं।

Exit mobile version