Netflix Releases This Week: क्या आप भी हैं नेटफ्लिक्स लवर्स जो वीकेंड पर उन वेब सीरीज और फिल्मों को एंजॉय करते हैं जो हफ्ते भर में रिलीज हुई रहती है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स के चाहने वाले हैं तो आइए जानते हैं Netflix Releases This Week में क्या कुछ होने वाला है इस बार स्पेशल। किन शोज को आप घर में एंजॉय कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके वीकेंड को धमाकेदार बना देने के लिए काफी होने वाला है। इस हफ्ते आर माधवन और फातिमा सना शेख की कोई आप सा भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अलावा आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक लिस्ट।
Trainwreck: The Real Project x को कब देख सकते हैं Netflix Releases This Week में आप
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह डॉक्यूमेंट्री एक ऐसी कहानी है जो आपको यह बता सकती है कि कैसे सोशल मीडिया पर एक छोटी सी गलती बड़ी समस्या की वजह बन सकती है। जहां फेसबुक पर बर्थडे इनविटेशन मिलने के बाद कैसे एक शख्स की जिंदगी में बदलाव आते हैं और उसे किसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। यही है इसकी कहानी और आप इस डॉक्यूमेंट्री को 8 जुलाई को देख सकते हैं जिसमें सस्पेंस की कोई कमी नहीं है।
Brick को कर सकते हैं नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में एंजॉय
Credit- Netflix
Netflix पर आप इस रोमांटिक कहानी को एंजॉय कर सकते हैं। सस्पेंस का इसमें आपको मजा मिलने वाला है।जर्मन कपल जो अपने अपार्टमेंट में एक ईट की दीवार में फंस जाते हैं और इस दौरान उन्हें कई चीजों का पता चलता है। इस रहस्यमय कहानी को देखने के लिए आपको 10 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा।
आप जैसा कोई भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में
Credit- Netflix
आप जैसा कोई भी रिलीज होने वाली है और यह निश्चित तौर पर रोमांस की वह कहानी है जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं। इसमें फातिमा सना शेख और आर माधवन की जबरदस्त जोड़ी नजर आने वाली है जो लोगों को खूब पसंद आ सकती है। इसके लिए आपको 11 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा।
Under A Dark Sun भी है नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में आपके लिए खास
Credit- Netflix
कहानी ऐसी होनी चाहिए जो आपको रोमांचित कर दे और अंदर अ डार्क सन एक ऐसी ही कहानी है जहां एक मां आरोपों के घेरे में होती है। कहा जाता है कि वह अपने बॉस की जान ली क्योंकि उसे पता होता है कि यह उसका असली बाप होता है। अब ऐसे में इसकी सच्चाई पर से जब पर्दा उठेगा तो यह देखना दिलचस्प है। इसके लिए आपको 9 जुलाई का इंतजार करना पड़ेगा।
Almost Cops भी है आपके लिए रोमांचक
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स रिलीज में अगर आप कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त तड़का चाहते हैं तो 11 जुलाई को ऑलमोस्ट कॉप्स को एंजॉय कर सकते हैं। इसमें सस्पेंस एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी आपको देखने को मिलने वाली ह।
इन कोर्ट से आप अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं जो आप Netflix पर इंजॉय कर सकते हैं