Home मनोरंजन Netflix Releases This Week: Oscar नॉमिनेटेड Anuja से लेकर The Greatest Rivalry...

Netflix Releases This Week: Oscar नॉमिनेटेड Anuja से लेकर The Greatest Rivalry तक, इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को आप इंजॉय कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर इस हफ्ते क्या कुछ है आपके लिए खास। अनुजा से लेकर द ग्रेटेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेज पाकिस्तान तक को आप देख सकते हैं।

0
Netflix Releases This Week
Photo Credit- Youtube Grab Netflix Releases This Week

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स रिलीज को लेकर निश्चित तौर पर ओटीटी लवर्स हमेशा इंतजार करते हैं। ऐसे में इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि ऑस्कर नॉमिनेटेड अनुजा से लेकर द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान को भी आप इंजॉय कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर लोगों के बीच काफी डिमांड में है। आइए देखते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रहे टॉप ड्रामो के बारे में जिसे आप एंजॉय कर सकते हैं।

Bogota: City Of The Lost को कर सकते हैं Netflix Releases This Week में स्ट्रीम

Credit- Netflix

बात करें इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की तो बोगोटा: सिटी ऑफ द लॉस्ट अलग जीवन की तलाश में निकल चुका है और 19 वर्षीय कोरियाई लड़का काला बाजार पर हावी होने के लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करता है। इस फिल्म में सॉन्ग जोंगकी, ली ही जून मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। आप इसे Netflix पर 4 फरवरी को स्ट्रीम कर सकते हैं।

Celebrity Bear Hunt को भी देख सकते हैं Netflix Releases This Week में

Credit- Netflix

जंगल में आयोजित होने वाले इस शो को लेकर काफी चर्चा है। जहां 12 सेलिब्रिटीज जंगल में सरवाइव करते हुए नजर आएंगे। कोस्टा रिकन जंगल में यह रियलिटी शो फिलहाल लोगों के बीच सुर्खियों में है और इसकी स्ट्रीमिंग का फिल्हाल लोग इंतजार कर रहे हैं।

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan को करें Netflix Releases This Week में एंजॉय

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेटेस्ट राइवरली इंडिया वर्सेज पाकिस्तान डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज होने के लिए तैयार है जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट लवर्स के लिए यह वाकई किसी तोहफे से कम नहीं है। कहा जा रहा है की यह 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

Anuja को भी कर सकते हैं Netflix Releases This Week में स्ट्रीम

Credit- Netflix

ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म अनुजा जो प्रियंका चोपड़ा की वजह से भी काफी चर्चा में है इसे आप 5 फरवरी को Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस शॉर्ट फिल्म में एक युवा लड़की की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है जो विभिन्न चुनौतियों से गुजरती है। निश्चित तौर पर इस कहानी को आप घर बैठे अब इंजॉय कर सकते हैं।

Apple Cider Vinegar भी Netflix Releases This Week में ट्रेंड में

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ऑस्ट्रेलियाई ड्रामा एप्पल साइडर विनेगर भी काफी चर्चा में है जो लोगों को इंतजार है। 6 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार इस ड्रामे के बारे में अगर बात करें तो आप इसे भरसक एंजॉय कर सकते हैं। यह कहानी वैलनेस गुरु बेले गिब्सन और मिल्ला के जीवन पर आधारित है।

Netflix पर रिलीज होने वाले इन 5 ड्रामे को आप इंजॉय कर सकते हैं जो इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version