Nick Jonas Priyanka Chopra: निक जोनस प्रियंका चोपड़ा वह जो अक्सर लोगों के जुबान पर उनकी बॉन्डिंग और प्यार को लेकर होती है। दोनों एक दूसरे के लिए प्यार लुटाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर Nick Jonas चर्चा में आ गए जहां उन्होंने अपनी पत्नी Priyanka Chopra को महात्मा कह दिया। पत्नी के लिए कही गई यह बात फिलहाल सुर्खियों में है तो इसके अलावा उन्होंने उन 3 सीख को लेकर खुलासा किया है जिन्हें वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा को देना चाहते हैं। आइए जानते हैं क्या कहा सिंगर ने जो सुर्खियों में है।
मालती को आखिर में क्या सीख देना चाहेंगे Nick Jonas
दरअसल निक जोनस से पूछा जाता है कि अगर धरती पर उनका आखिरी दिन हो तो वह अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास के लिए कौन से तीन सिख देना चाहेंगे। इस पर सिंगर कहते हैं कि अपनी बेटी को दयाल होने की सीख देंगे क्योंकि इसमें कभी भी नुकसान नहीं होता है। यह असंभव लग सकता है लेकिन इसका कभी पछतावा नहीं होता है। वार कहते हैं कि हर किसी के लिए अपने घर का दरवाजा हमेशा खुला रखें। आपके घर में बहुत जगह है तो ऐसे में हर किसी का हमेशा स्वागत करें क्योंकि यहां रहने और खाने के लिए काफी जगह है।
Priyanka Chopra को लेकर क्या बोल गए निक जोनस
इस सबसे हटके Nick Jonas Priyanka Chopra को लेकर मालती मेरी चोपड़ा जोनस के लिए जो सीख का खिलासा करते हुए नजर आए वह वाकई दिल को छू लेने लायक है।उन्होंने कहा कि आपकी मां महात्मा है। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है। वह सबसे अच्छी है। निक जोनस की ये बातें निश्चित तौर पर Priyanka Chopra के साथ उनके रिश्ते की गहराइयों को दिखाने के लिए काफी है और ऐसे में सिंगर चर्चा में आ गए हैं।
Nick Jonas Priyanka Chopra चाहे वह पब्लिक हो या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्सर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में प्रियंका की मुलाकात सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है।