Home मनोरंजन Nora Fatehi या Malaika Arora, Jason Derulo के साथ ‘Snake’ गाने पर...

Nora Fatehi या Malaika Arora, Jason Derulo के साथ ‘Snake’ गाने पर कौन किस पर पड़ा भारी? बोल्ड डांस देख क्या बोल रहे फैंस

Nora Fatehi और Malaika Arora ने Jason Derulo के साथ 'Snake' गाने पर डांस किया है. इसका वायरल वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. जानें कौन सी हसीना ने किया परफेक्ट डांस?

0
Nora Fatehi
Picture Credit: Nora Fatehi इंस्टाग्राम

Nora Fatehi : अमेरिकन सिंगर और डांसर Jason Derulo के साथ Nora Fatehi का ‘Snake’ सॉन्ग YouTube पर धूम मचाए हुए हैं. इस गाने को 2 दिन पहले रिलीज किया गया था. इंटरनेशनल एक्टर के साथ बॉलीवुड की हॉट डांसर के इस स्नेक सॉन्ग पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. नोरा फतेही और जेसन डेरुलो ने Malaika Arora के साथ इस गाने का प्रमोशन किया. इस दौरान अमेरिकन सिंगन ने दोनों हसीनाओं के साथ लटके-झटके लगाए.’Snake’ गाने में Jason Derulo के साथ Nora Fatehi और Malaika Arora का डांस करते हुए वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

‘Snake’ गाने पर Jason Derulo के साथ Nora Fatehi और Malaika Arora ने किया हॉट डांस

इस डांस वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम से अपलोड किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, Jason Derulo के साथ Nora Fatehi और Malaika Arora दिख रही हैं.

इस दौरान एक्टर दोनों हसीनों के साथ बेहद बोल्ड डांस कर रहे हैं. मालाइका और नोरा एक- दूसरे को काफी टक्कर दे रही है. दोनों के बीच चल रहे इस कॉम्पिटिशन वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नोरा फतेही ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के बीच में Jason Derulo हैं और तीनों मिलकर बहुत अच्छा डांस कर रहे हैं.नोरा फतेही और जेसन डेरुलो के Snake Song पर मलाइका अरोड़ा को सांप की तरह थिरकते हुआ देख यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Snake Song पर फैंस नोरा फतेही या फिर मलाइका अरोड़ा जानें किसे कर रहे पसंद?

इस वीडियो को norafateh नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया गया है. गाने पर 6 लाख 26 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर ने डांसिंग क्वीन Nora Fatehi की तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही Malaika Arora को ट्रोल करते हुए बोल रहे हैं कि, मालाइका डांस नहीं कर पा रही हैं. वहीं, कुछ यूजर्स मलाइका की एज को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि, नोरा फतेही ने मलाइका अरोड़ा को फेल कर दिया है.

नोरा फतेही और Jason Derulo का Snake Song YouTube पर मचा रहा धूम

नोरा फतेही के करियर में स्नेक सॉन्ग को एक बड़े प्रोजेक्ट के रुप में देखा जा रहा है.

Video Credit: Nora Fatehi

Jason Derulo के साथ की इस वीडियो ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया है. नोरा फतेही और अमेरिकन पॉपस्टार के Snake Song को Nora Fatehi नाम के YouTube चैनल से अपलोड किया गया है. 2 करोड़ से ज्यादा इस पर व्यूज आ चुके हैं.

Exit mobile version