Nurse Web Series On ULLU: सारिका सालुंखे (Sarika Salunkhe) की वेब सीरीज (Web Series) ‘नर्स‘ (Nurse) के पार्ट 1 को आज जारी किया गया है जो वाकई काफी बोल्ड है। उल्लू (Ullu) की इस वेब सीरीज में सारिका सालुंखे का बोल्ड और हॉट अंदाज देख फैंस का बुरा हाल है। कहने में दो राय नहीं है कि दो एपिसोड के इस वेब सीरीज को देख आप दंग रह जाएंगे। अगर सारिका सालुंखे की बोल्ड वेब सीरीज की बात करें तो निश्चित तौर पर नर्स का नाम टॉप पर शुमार होने वाला है क्योंकि वह धमाका करने में कामयाब रही है। आप नर्स को आप इंजॉय कर सकते हैं जिसका दो एपिसोड रिलीज होने के बाद चर्चा में है। वहीं निश्चित तौर पर फैंस पार्ट 2 का भी इंतजार करने लगे हैं।
Nurse Web Series On ULLU में रिश्तों के बीच फंसी नजर आएगी Sarika Salunkhe
Credit- ULLU
जहां तक नर्स वेब सीरीज के पार्ट 1 की कहानी की बात करें तो यहां दो एपिसोड कू जारी किया गया है जिसमें नर्स अनीशा यानी सारिका सालुंखे एक एक गांव में सेवा करने के लिए आती है। इस दौरान उसे वहां के शख्स ऋषि से प्यार हो जाता है। ऋषि से वह शादी कर लेती है लेकिन ऋषि के पिता की अनीशा पर बुरी नजर रहती है जिससे परिवार में तनाव पैदा हो जाता है। अब ऐसे में क्या होगा जब ससुर की बुरी नीयत का पता चलेगा। क्या सारिका सालुंखे अपने रिश्ते को बचा पाएगी या फिर उसे अग्नि परीक्षा देना पड़ेगा।
Nurse Web Series On ULLU में Sarika Salunkhe के अलावा इन स्टार कास्ट ने दिखाया दमखम
जहां तक ‘नर्स’ वेब सीरीज की बात करें तो सारिका सालुंखे की इस सीरीज में सारिका के अनीशा के किरदार में नजर आ रही है तो मालविका खुशबू के किरदार में दिखाई दे रही है। नर्स की दोस्त यानी अनीशा की दोस्त बनी है सृष्टि जैन तो सुनील उदय राज के किरदार में नजर आ रहे हैं जो इस वेब सीरीज में सारिका सालुंखे के ससुर बने हैं। अब ऐसे में ससुर और बहू की रिश्ते पर बनी नर्स वेब सीरीज में कौन-कौन सी हदें पार होती है इसके लिए आप उल्लू पर इसे स्ट्रीम कर सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।