Home मनोरंजन Bigg Boss 18 फेम Nyra Banerjee इन कंटेस्टेंट संग गोवा बीच पर...

Bigg Boss 18 फेम Nyra Banerjee इन कंटेस्टेंट संग गोवा बीच पर बेबाकपन दिखाती आई नजर, लोग बोले- ‘बग्गा फुल मजे ले रहा’

Nyra Banerjee: न्यारा एम बनर्जी बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं जो वाकई काफी धमाकेदार है।

Nyra Banerjee
Photo Credit- Screen Grab From x @BiggBoss_Tak

Nyra Banerjee: Bigg Boss 18 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इसका खुमार अभी भी बरकरार है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ कंटेस्टेंट लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहे हैं। फिलहाल इस लिस्ट में न्यारा बनर्जी भी शामिल है जो Bigg Boss 18 घर में भले ही कम दिन रही हो लेकिन सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं रहने दे रही है। इस सब के बीच गोवा वेकेशन से उनका एक वीडियो चर्चा में है जिसमें वह बिग बॉस 18 की बाकी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करती हुई दिखी। उनके बेबाक पोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मानो हलचल मच गई है।

Bigg Boss 18 फेम का दिखा बेबाक अंदाज

बिग बॉस 18 फेम न्यारा बनर्जी के इस वीडियो को घूर घूर कर देखने के लिए मजबूर हो गए हैं। तजिंदर बग्गा सारा आरफीन खान और आरफीन खान के साथ गोवा में मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि Nyra Banerjee बग्गा जी के सामने बैठकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही है जिसे देखने के बाद भी वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान Bigg Boss 18 फेम मस्ती करती हुई नजर आई और चारों की यह जुगलबंदी फिलहाल चर्चा में है।

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट को देख को लेकर लोग उड़ा रहे मजाक

न्यारा बनर्जी के साथ तजिंदर बग्गा की मस्ती देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट के लोग जमकर मजे ले रहे हैं। Nyra Banerjee जिस तरह से बेबाक होकर बीच पर मस्ती कर रही है वह देखने के बाद लोग कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “बग्गा पाजी मजे ले रहा है।” एक ने कहा देख कैसे रहा है तो एक ने कहा छा गया गुरु बग्गा। एक यूजर ने कहा, ” बग्गा तो फुल मजे ले रहा हैं।” बाकी यूजर्स न्यारा बनर्जी के इस वीडियो को देखने के बाद हैरान है।

Exit mobile version