Home मनोरंजन ‘इतना क्या तीर मार लिया…’ Nysa Devgan की किस उपलब्धि पर खुशी...

‘इतना क्या तीर मार लिया…’ Nysa Devgan की किस उपलब्धि पर खुशी से भीड़ के बीच चिल्लाई Kajol, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Nysa Devgan: काजोल की बेटी नीसा देवगन ग्रेजुएट हुई तो सोशल मीडिया पर उनकी झलक चर्चा में है। इस सबके बीच एक्ट्रेस चर्चा में आ गई क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए चीयर्स करती दिखी।

Nysa Devgan
Photo Credit- Google Nysa Devgan

Nysa Devgan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Kajol की बेटी नीसा देवगन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई। दरअसल नीसा अब बैचलर डिग्री होल्डर हो गई है और सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीरें सुर्खियों में है। यह सब के बीच वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है जहां अपनी बेटी Nysa Devgan को ग्रेजुएशन डिग्री मिलने के बाद काजोल खुशी से चीखती हुई नजर आई। वहीं इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे और यूजर्स का कहना है कि ऐसा कौन सा तीर मार लिया। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो चर्चा में है।

काजोल की बेटी Nysa Devgan हुई बैचलर होल्डर

नीसा देवगन की ग्रेजुएशन डे पर स्विट्जरलैंड से Kajol का एक वीडियो चर्चा में है जहां कथित तौर पर अपनी बेटी के लिए भरे स्टेडियम में चिल्लाती हुए दिखाई देती है। खुशी से उन्होंने जो किया उसे देखकर लोग ट्रोल करने लगे हैं। निशा देवगन चर्चा में आ गई। दरअसल उन्होंने लग्जरी ब्रांड स्ट्रेटजी में स्पेशलाइजेशन करने के बाद इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। ऐसे में इस खास दिन पर काजोल अपनी खुशी संभाल नहीं सकी।

Kajol की खुशी देख नीसा देवगन की उड़ी धज्जियां

Nysa Devgan ग्रेजुएट हो गई और इसे लेकर काजोल की खुशी देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को कभी खुशी कभी गम से अंजलि का वाइब मिला तो कुछ लोग यह कह गए कि आखिर वह पढ़ाई कब करती थी जो उसे ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई। एक यूजर ने कहा इतना क्या तीन मार लिया अभी प्लेट के बारे में पूछ लिया तो हवा निकल जाएगी। एक ने कहा बधाई हो अब 24 घंटे फ्री है।

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब Kajol की बेटी Nysa Devgan को लोगों ने ट्रोल किया हो लेकिन काजोल हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देती है।

Exit mobile version