Sophie Rain: अभी हालहि में गूगल पर एक नाम काफी ट्रेंड कर रहा था और वो था सोफी रेन (Sophie Rain) का, दरअसल ये OnlyFans मॉडल है। सोफी इसलिए खबरों में थी क्योंकि, उन्होंने अपनी साल की कमाई 365 करोड़ रुपए के आस-पास बताई थी और स्क्रीन शॉट शेयर करके सभी को चौंका दिया था। सोफी एक एडल्ट कंटेन्ट क्रिएटर (Adult Content Creator) और मॉडल हैं । वह OnlyFans ऐप पर अपनी वीडियो डालकर दिन के 1 करोड़ रुपए के लगभग कमाती हैं। अब एक बार फिर से सोफी चर्चा में हैं। इसकी वजह उनका एक इंटरव्यू है। जिसमें वह खुद को वर्जिन यानी की कुंवारी बता रही हैं। उन्होंने आज दिन तक किसी के साथ भी शारीरिक संबंध ना बनाने का दावा किया है।
OnlyFans की मॉडल Sophie Rain ने खुद को बताया कुंवारी
सोफी रेन का ये वीडियो (Sophie Rain Video) एक्स पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सुना जा सकता है कि, वह अभी तक कुंवारी (virgin ’till this Day) हैं।
Watch Video
सोफी ने ये खुलासा एक इंटरव्यू में किया है। इसका वीडियो एक्स (X) पर Collin Rugg नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, एक साल में 43 मिलियन डॉलर कमाने वाली OnlyFans स्टार का कहना है कि वह कुंवारी हैं…सोफी रेन, जिन्होंने ओनली फैंस से खूब पैसे कमाए उन्होंने हाल ही में यूट्यूब स्ट्रीमर कोस्की को बताया कि वह “आज तक कुंवारी” हैं। सोफी के इंटरव्यू की क्लिप में सुना जा सकता है कि, वह अभी तक खुद के कुंवारी होने का दावा कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने कंटेन्ट पर बोल रही हैं कि, मैं जो करती हूं खुद ही करती हूं और किसी के साथ कुछ नहीं करती हूं।
Sophie Rain Viral Video पर क्या बोल रहे यूजर्स?
सोफी रेन के इंटरव्यू की इस क्लिप को 4 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 97 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं।एक यूजर लिखता है कि, सोफी का दिमाग खराब होगा है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ये मार्किटिंग करने का अच्छा तरीका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।