Home मनोरंजन Palash Muchhal and Smriti Mandhana: ‘सुहागरात से पहले बता देना…’ विवादों पर...

Palash Muchhal and Smriti Mandhana: ‘सुहागरात से पहले बता देना…’ विवादों पर क्या आरजे महविश ने मारा ताना, क्यों पति को करेगी इंटरनेट पर लॉन्च

Palash Muchhal: पलक मुच्छल और स्मृति मंधाना की टली हुई शादी पर युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने निशाना साधा। आरजे महविश ने इशारों इशारों में वीडियो जारी किया जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Palash Muchhal
Photo Credit- Google Palash Muchhal

Palash Muchhal: युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर ताना माना जा रहा है। इस वीडियो में आरजे महविश कुछ ऐसा कह जाती है जिसके बाद लोग इसे तीखी प्रतिक्रिया मान रहे हैं। वहीं स्मृति मंधाना और पलाश की टली हुई शादी को लेकर कंट्रोवर्सी लगातार जारी है। ऐसे में युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर लोग पलाश मुच्छल पर कटाक्ष मान रहे हैं। आइए जानते हैं वीडियो में आखिर क्या कह रही है।

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी टलने के बीच क्या बोली आरजे महविश

आरजे महविश अपने वीडियो में कहा कि “मर्द ना बड़ी प्यारी चीज होती है जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं। देखो भाई मुझे सच और झूठ नहीं पता पर मेरी शादी के वक्त ना मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लॉन्च और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा ना गर्ल्स प्लीज आकर मुझे बता देना। यह मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है कैसे करेंगे उस पर ट्रस्ट करती होगी। नहीं मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती अब मैं किसी के लिए यह नहीं कह पाती हूं कि यह बंदा तो किसी के लिए कर भी नहीं सकता है। तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना वरना मुझे पर्सनल में भेज देना मैं पब्लिक कर दूंगी।”

आरजे महविश ने पलाश मुच्छल पर क्या किया कटाक्ष

इतने पर ही आरजे महविश नहीं रुकती और वह कहती हैं अगर मैं पब्लिक ना भी करूं तो मैं बस सुकून से निकल जाना चाहती हूं मचाओ दोस्त। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी करने पर लोग खूब ताने मार रहे हैं और यूजर्स इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं है। जहां महविश यह भी कहती है कि तुम लोगों ने फुल मजा दी है सही है मचाते रहो। इस वायरल वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वही 2.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पलाश मुच्छल का नाम ले रहे हैं।

Palash Muchhal पर लगातार लगाए जा रहे आरोप

गौरतलब है कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी लेकिन अचानक खबर आई कि उनकी शादी टाल दी गई ह। इसके पीछे की वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब बताई गई लेकिन यूजर्स यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं इस सबके बीच एक के बाद एक आरोप पलाश मुच्छल पर लगाए जा रहे हैं जहां कथित तौर पर कोरियोग्राफर के साथ अफेयर तो दूसरी तरफ एक महिला के साथ फ्लर्ट करने वाला चैट वायरल हो रहा है। इसके अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही है जहां वे उन्हें प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं। निश्चित तौर पर स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी पर लोगों की नजरे रहने वाली है।

Exit mobile version