Home मनोरंजन ‘बिना देखे सच्चाई से खौफ…’ The Bengal Files को लेकर Pallavi Joshi...

‘बिना देखे सच्चाई से खौफ…’ The Bengal Files को लेकर Pallavi Joshi भी बोली ‘हम चोर हैं क्या’, राजनैतिक मोड़ देकर हुई मुखर

Pallavi Joshi: पल्लवी जोशी ने द बंगाल फाइल्स को लेकर बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जो लोगों को हैरान कर रहा है। उन्होंने इसे राजनीतिक मोड़ देते हुए विवेक अग्निहोत्री के बयान पर सफाई देती हुई दिखी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Pallavi Joshi
Photo Credit- Google Pallavi Joshi

Pallavi Joshi: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनने वाली द बंगाल फाइल्स को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मेकर्स इस फिल्म के लिए काफी जद्दोजहद करते हुए दिखाई देने वाले हैं। रिलीज से पहले इसे लगातार विवादों का सामना करने की वजह से Vivek Agnihotri की पत्नी पल्लवी जोशी इस पर मुखर होती हुई नजर आई। इसे राजनीतिक हथकंडा बताते दिखाई विवादों को राजनीति से जोड़ते हुए Pallavi Joshi ने जो कहा वह वाकई हैरत में डाल देने के लिए काफी है। उन्होंने अपने पति विवेक अग्निहोत्री के बयान हम चोर हैं का सिफारिश करती हुई दिखी।

Pallavi Joshi ने द बंगाल फाइल्स को लेकर विरोध पर हुई मुखर

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान पल्लवी जोशी ने कहा, “हम मूर्खों के दुनिया में नहीं रहते इसलिए हमें पता था कि विरोध होगा लेकिन सच कहूं तो मैंने सोचा नहीं था कि पुलिस भेजी जाएगी। जैसा कि विवेक ने भी कहा था हम चोर हैं क्या।” The Bengal Files विवादों को लेकर उन्होंने कहा, “किसी का आना और ट्रेलर रिलीज में प्लग खींच लेना और ट्रेलर को बीच में ही रोक देना यह एक हमला है। एक रचनात्मक व्यक्ति और एक कलाकार के रूप में बहुत आहत हूं।”

The Bengal Files पर नफरत फैलाने वाले पर पल्लवी जोशी की तीखी प्रतिक्रिया

द बंगाल फाइल्स लेकर बात करती हुई Pallavi Joshi यहीं पर नहीं रुकी और उन्होंने कहा कि “मेरा मानना है कि विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें किसी के नस को अंत तक छुआ है। वे खौफ में आ गए हैं। अगर लोग फिल्म देखे बिना भी किसी नतीजे पर पहुंच रहे हैं तो सबसे पहले तो ऐसा करना गलत है लेकिन जिस तरह से लोग प्रतिक्रिया देते हैं उसकी वजह यह है कि वह किसी चीज से डरते हैं। जब आप इतिहास पर फिल्म बनाते हैं और किसी खास जगह की व्यवस्था की नाकामी की बात करते हैं तो लोग घबरा जाते हैं फिर अचानक राजनेता तस्वीर में आ जाते हैं।”

बता दे कि पल्लवी जोशी का बयान फिलहाल चर्चा में है जहां The Bengal Files 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें Pallavi Joshi के अलावा अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version