Home मनोरंजन Panchayat 5 से पहले क्या क्रांति देवी और मंजू देवी की हुई...

Panchayat 5 से पहले क्या क्रांति देवी और मंजू देवी की हुई दोस्ती, वीडियो में देखें किस तरह मना रहे जश्न

Panchayat 5: पंचायत 5 में नजर आने वाली क्रांति देवी यानी सुनीता राजवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीना गुप्ता को साथ नजर आई। आइए देखते हैं वीडियो जो है खास।

Panchayat 5
Photo Credit- Google Panchayat 5

Panchayat 5: पंचायत 5 की अनाउंसमेंट हो गई है और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल लिया है कि क्या मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच दोस्ती हो जाएगी। क्या दोनों अपनी तकरार भूल जाएंगी या अपनी हार का बदला मंजू देवी Panchayat 5 में लेने वाली है।वही इस के बीच क्रांति देवी यानी Sunita Rajwar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को तोहफा दिया है। पंचायत में सुनीता Neena Gupta के साथ कांटे की टक्कर लड़ रही हो लेकिन ऑफ कैमरा धमाल मचा रही है। आइए देखते हैं वीडियो।

सुनीता राजवर ने Panchayat 5 से पहले दिखाई खास झलक

दरअसल Sunita Rajwar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नीना गुप्ता के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। इसमें Neena Gupta के अलावा भी सुनीता राजभर के और भी दोस्त नजर आ रहे हैं जो आपस में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद नीना गुप्ता के साथ सुनीता राजवार की दोस्ती की झलक साफ नजर आ रही है जो शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आ चुकी है। यह वीडियो वाकई काफी खास है जिसमें थ्रोबैक तस्वीरों के साथ हाल की तस्वीरों को दिखाई गई है।

पंचायत 5 की क्रांति देवी ने कहीं ये बात

शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आने वाली यह जोड़ी पंचायत 5 में तहलका मचाने वाली है। इससे पहले इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनीता राजवार ने लिखा, “हमारे लिए रि यूनियन नहीं त्यौहार है जो हर साल आता है कल फिर लंबी बैठक जमी। भावनात्मक और आत्मीय बंधन से सराबोर दोस्ती का जश्न मना बरसाती हटा दी गई और यादों की बूंद को जहन में टपकने दिया गया गप्पेबाजी और ठहाकों के बाद थोड़ा सीरियस भी हुए और बड़ी सावधानी के साथ सभी के शुभ मंगल की ज्यादा से ज्यादा कामना की गई।”

बता दें कि पंचायत 5 में सुनीता राजवार और नीना गुप्ता को आमने-सामने देखने के लिए लोग एक बार फिर इंतजार में है।

Exit mobile version